छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शाहिद के नेतृत्व में कल बीएसपी के खिलाफ हल्ला बोल:Speak against BSP under Shahid’s leadership tomorrow

भिलाई। अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद के नेत़त्व में भिलाई के युवाओं को रोजगार देने सहित कई मांगों को लेकर युवक कांग्रेस आज बीएसपी के खिलाफ हल्ला बोलेगी। उक्त जानकारी देते हुए मो. शाहिद ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र में भिलाई के युवाओं को रोजगार देने के लिए इससे पहले भी 6 बार हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन कर चुकी है, अबकी सातवीं बार बीएसपी के विरूद्ध युकां हल्ला बोल सेवन कार्यक्रम करने जा रही है। इस हल्ला बोल सेवन में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी सहित सैकड़ों युकांईयों के साथ भिलाई के बड़ी संख्या में शामिल होंगे।