देश दुनिया

भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 16,577 नए मामले, देश भर में अगले दो दिन नहीं लगेगा टीका

देश में कोरोना वायरस मामलों में अचानक से उछाल देखा गया है। पिछले दो दिनों से कोरोना वायरस के 16,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछळे 24 घंटे में देश में कोरोना के 16,577 दैनिक मामले सामने आए। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.10 करोड़ के भी पार चला गया है। वहीं देशभर में अगले दो दिन 27 और 28 फरवरी को कोरोना का टीका नहीं लगेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अगले दो दिन कोविन डिजिटल प्लेटफॉर्म (Co-Win digital platform) को 1.0 से 2.0 में परिवर्तित किया जाएगा। यही कारण है कि दो दिन टीकाकरण नहीं होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 16,577 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 120 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। 16,577 दैनिक मामलों के साथ अब देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,63,491 हो गया हैस्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 120 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से हार मानी है। बात करें दैनिक मृतकों की संख्य की तो यह भी पिछले कुछ दिनों से 100 से पार आ रही है। देश में अब तक कोरोना से 1,56,825 अपनी जान गंवा चुके हैंइसके अलावा पिछले 24 घंटे में 12,179 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में दैनिक संक्रमित मामलों से ज्यादा दैनिक सक्रिय मामलों का आंकड़ा है। यही वजह से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

मौजूदा समय में देश में 1,55,986 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि ये आंकड़ा दो लाख से कम है लेकिन कुछ समय पहले ये आंकड़ा 1.30 लाख से भी कम था, जो अब बढ़कर डेढ़ लाख के पार हो गया है। इधर एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा।

पहले चरण के तहत अब तक देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 1,34,72,643 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है।

लक्षद्वीप में मौत का पहला मामला

आंकड़ों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 120 लोगों की मौत हुई, उनमें महाराष्ट्र के 56 , केरल के 14 और पंजाब के 13 लोग शामिल हैं। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 25 फरवरी तक 21,46,61,465 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 8,31,807 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,56,825 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,993, तमिलनाडु के 12,483 , कर्नाटक के 12,316 , दिल्ली के  10,905 , पश्चिम बंगाल के 10,260, उत्तर प्रदेश के 8,723 और आंध्र प्रदेश के 7,168 लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button