जनपद पंचायत पथरिया में निर्माण कार्यो के मूल्यांकन सत्यापन के एवज में मूल्यांकन राशि का 10 प्रतिशत आरएएस एसडीओ द्वारा मांगने की गंभीर शिकायत सरपंचों ने कलेक्टर मुंगेली से की
मुंगेली:-(पथरिया) जनपद पंचायत पथरिया में निर्माण कार्यो के मूल्यांकन सत्यापन के एवज में मूल्यांकन राशि का 10 प्रतिशत आरएएस एसडीओ द्वारा मांगने की गंभीर शिकायत क्षेत्र के आधा दर्जन महिला और पुरुष सरपंचों ने कलेक्टर मुंगेली से की थी । जिस पर कार्यवाही शुरू हो चुकी है इस तारतम्य में शुक्रवार को ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा मुंगेली के कार्यपालन अभियंता ग्रामीण शर्मा पथरिया जनपद पहुचे और दोनों पक्षों का बयान दर्ज कराया ।महिला सरपंचों ने स्वम् उपस्थित होकर लिखित बयान दर्ज कराया है जिसमे पथरिया एसडीओ परीक्षित सूर्यवंसी के ऊपर मूल्यांकल सत्यापन के लिए 10 प्रतिशत राशि मांग करने और सीसी रोड का कोर कटिंग स्वम् के द्वारा अधिक राशि लेकर कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए उनका स्थांतरण अन्यत्र करने की मांग की है ।जांच अधिकारी और कार्यपालन अभियन्ता आरईएस मुंगेली पी के शर्मा ने बयान का पंचनामा तैयार करते हुए सरपंचों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है ।
यह है मामला-
क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथनिकला , भटगांव , सेंदरी , बछेरा , ढोठमा ,एवं सोनपुरी के सरपंचों ने बताया कि अपने अपने पंचायतो में शासन के निर्देशानुसार सीसी रोड , पशु शेड , से लेकर स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण जैसे लाखो का निर्माण कार्य कर्ज लेकर कराया गया जिसके मूल्यांकल सत्यापन की कार्यवाही के लिए उप अभियंता से निवेदन किया गया जिस पर एसडीओ से पहले बात करने की बात कही गयी जिसके बाद एसडीओ से मिलकर निवेदन किया गया तब हमसे 14 वे वित्त के कार्य मे 10 प्रतिसत की मांग की गई ।राशि नही देने पर मूल्यांकन सत्यापन का कार्य छः महीने से लेकर बारह महीने तक रोका गया जिसकी शिकायत कलेक्टर मुंगेली से सरपंचों ने पिछले साल 26 नवंबर की थी । सरपंचों के शिकायत पर लगभग दो तीन माह बाद कार्यवाही शुरू हो चुकी है अब देखना होगा कि कार्यवाही क्या होती है या विभागीय अधिकारियों द्वारा लीपापोती कर मामले को खत्म कर दिया जता है जबकि तथ्य सबके सामने है जिसमे निर्माण कार्य पूरे हो चुके है और महीनों से बने पड़े है
।
60 लाख के सत्यापन कार्य लटका –
सरपंचों के बताए अनुसार सांसद आदर्श ग्राम हथनिकला सहित छह पंचायतो में लगभग 60 लाख का सत्यापन कार्य एसडीओ ने अपने कार्यालय में अटकाए रखा है समय पर राशि नही मिलने के कारण सरपंचों ने अब गौठान निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य भी बंद पड़े है इन सब से विकास कार्य तो बाधित हो ही रहे है साथ ही बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स के तगादे से परेशान सरपंच आने वाले समय मे सरपंची से तौबा कर रहे है उनका कहना है कि पंचायती राज अधिनियम में ग्राम संसद और ग्राम सरकार को अधिकार सम्पन्न बनाया गया है लेकिन जमीनी स्तर पर अफसरशाही हावी है ।
पी के शर्मा कार्यपालन अभियंता आरईएस मुंगेली- सरपंचों की शिकायत की जांच के लिए दोनों पक्षो का बयान दर्ज करने आये है, बयान के बाद आगे की कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन उच्च कार्यालय को भेजेंगे ।
परीक्षित सूर्यवंसी एसडीओ आरईएस पथरिया- किस बात की जांच हो रही है मुझे इसके बारे में कुछ नही पता ।
राजेश्वरी सिंह सरपंच हथनिकला – हम सरपंचों से एसडीओ ने सत्यापन कार्य के लिए 10 प्रतिशत राशि की मांग की थी नही देने पर लाखों के सत्यापन कार्य लटका दिए है