Uncategorized
कुरैशी ने दी गुरूनानक देवजी के प्रकश पर्व पर बधाई

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्दयक्ष बदरूद्दीन कुरैश ने छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत भिलाई-दुर्ग एवम समस्त गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटीयों के द्वारा सिक्खो के पहले गुरू गुरूनानक देवजी के 550 वां प्रकाश पर्व शताब्दी समारोह पर सेक्टर मुर्गा चौक में पहुंच कर पंच प्यारो को माल्यार्पण कर उपस्थीत सिक्ख भाईयों – बहनो बुर्जुगो – माताओ एवं बच्चो का अभिवादन करते हुए लख् लख बधाईयां दिया । इस अवसर पर सुश्री नीता लोधी, समयलाल साहू, मनमोहन सिंह, अहमद, फारूक, असलम, अबदुल कादीर, सज्जन प्रकाश दिक्षीत, आफताब कुरैशी, अयाज कुरैशी, बिलाल ं ने अभिवादन किया ।