छत्तीसगढ़

सेतगंगा में आयोजित पांच दिवसीय मेले में थाना फास्टरपुर में पुलिस बल के संख्या में कमी

सेतगंगा
सेतगंगा में आयोजित पांच दिवसीय मेले में थाना फास्टरपुर में पुलिस बल के संख्या में कमी और समस्याओं को जूझते देखकर बजरंग दल के संयोजक एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा कमान सम्हाला गया और टीम गठित कर उचित देख-रेख कर वाहन पार्किंग व्यवस्था आवाजाही मार्ग कि व्यवस्था तथा इस समय कोरोना महामारी को फैलने से रोकने हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतू लोगों को जागरूक किया गया और थाने फास्टरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव सिंह ठाकुर ने संगठन द्वारा किए इस पुनित कार्यों व सहयोग को सराहा वही अपनी उद्देश्य:-
सेवा सुरक्षा संस्कार से लोगों का मन प्रफुल्लित व उत्साहित कर दिया
संयोजक – हरिओम सिंह
सह संयोजक- यशपाल यादव
मिलन प्रमुख- विनायक सिंह
अखाड़ा प्रमुख- सतीश यादव
गौ रक्षा प्रमुख -अकलेश यादव
सहयोग कर्ता गौरीशंकर चंद्राकर व अन्य साथी गण उपस्थित थे
एवं फिर एक बार संगठन बजरंग दल सेतगंगा सुर्खियों में हैं

Related Articles

Back to top button