छत्तीसगढ़ के खजुराहो भोरमदेव में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 124 जोड़ी विवाह में शामिल हुए इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष ।।
।। छत्तीसगढ़ के खजुराहो भोरमदेव में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 124 जोड़ी विवाह में शामिल हुए इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
छत्तीसगढ़ के खजुराहो कहे जाने वाले 11 वीं शताब्दी में निर्मित फड़ी नागवंशी राजाओं में से राजा गोपालदेव के द्वारा मैकल श्रेणी के गोदी में निर्मित भोरमदेव मंदिर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कुल 124 जोड़ी वर वधु दांपत्यजीवन के सूत्र में संत शिरोमणि रविदास जयंती एवं माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर बंधे।
जिसमें कुंडा परियोजना से कुल 14 जोड़ी वर वधु सम्मिलित हुए, जिस विवाह में अपनी भूमिका निभाने आमंत्रित छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष सुमित पाल (रोमी) खनूजा एवं उत्तरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा के साथ ही साथ भरत साहू गौठान अध्यक्ष अतरिया, रामावतार सिंगरौल, शिवकुमार चौहान, बद्री प्रसाद खांडे, पोक्कल सोनकर, नेतराम गर्ग, कोमल सोनकर आदि लोग सम्मिलित होकर भोरमदेव में हो रहे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अपनी योगदान दिए ।।