छत्तीसगढ़

BEMETARA:समितियों पर सुपरविजन चार्ज की बढ़ोतरी के बैंक के आदेश का जताया विरोध- 

BEMETARA:समितियों पर सुपरविजन चार्ज की बढ़ोतरी के बैंक के आदेश का जताया विरोध-

बैंक का आदेश समितियों को आर्थिक नुकसान पहुंचायेगा

संजु जैन बेमेतरा
साजा:सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष एवं बेमेतरा जिला अध्यक्ष संघ के उपाध्यक्ष कृष्णा राठी ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के आदेश जिसमे सेवा सहकारी समितियो के ऊपर बैंक द्वारा लिए जाने वाले सुपरविजन चार्ज जो कि पूर्व में 2.50/ था उसे बैंक ने तत्कालीन संचालक मंडल ने बैठक कर अपने प्रस्ताव में वर्ष 2015-16 में 1 प्रतिशत कम करते हुए समितियों से 1 .50 प्रतिशत सुपरविजन चार्ज किया था समितियों से लिये जा रहे सुपरविजन चार्ज अधिक होने की लगातार समितियों के विरोध पूर्व में होते रहा है जिसके फलस्वरूप बैंक में सुपरविजन राशि मे कमी किया था अब इतने समय बाद बैंक ने फिर से अपने पूर्व के निर्णय को बदलते हुए 24 फरवरी को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि समितियों से सुपरविजन चार्ज की राशि को पूर्व की भांति 2.50 प्रतिशत वसूली की जावे ओर बैंक ने इसके पुनः बढ़ोतरी के कारणों में उल्लेखित करते हुए बैंक ने कहा कि सुपरविजन की राशि कम करने से बैंक को वित्तीय भार वहन करना पड़ रहा है जिससे प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा वही जिन समितियों में समिति प्रबंधक नही है उनसे सुपरविजन राशि नही लिए जाने का उल्लेख किया है समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने बैंक के इस आदेश को न्यायसंगत नही होने व समितियों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुचा उन्हें कमजोर करने की साजिश बताते हुए इस आदेश का पुरजोर विरोध करने शीघ्र जिला संघ की बैठक कर इस आदेश को लेकर कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे व बैंक के उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखने की बात कही राठी ने कहा कि बैंक को अपने आर्थिक व्यवस्था की चिंता है जबकि समितियों की आर्थिक व्यवस्था से बैंक को कोई सरोकार नही हम भी समितियों को आर्थिक नुकसान में नही जाने देंगे हम ऐसे सभी आदेश ओर निर्णय का पुरजोर विरोध करते है।

======

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button