छत्तीसगढ़

बेमेतरा नगरपालिका अध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण जनता के आवश्यक कार्य अटके*: *नीतू कोठारी

बेेेमेतरा:विगत 4 माह सें नगर पालिका बेमेतरा में परिषद की सामान्य बैठक नही हुई हैं जिसके चलते आम नागरिको क़ो कई बार चक्कर काटना पड़ रहा हैं अध्यक्ष की निष्क्रियता का परिणाम जनमानस को भुगतना पड़ रहा हैं वार्ड 11 की पार्षद नीतू कोठारी ने बताया की नियम सें बैठक 2 महीने में होनी चाहिए किन्तु नगर पालिका अध्यक्ष की निष्क्रियता के चलते 4 महीने सें परिषद की बैठक नही हुई हैं जिससे कई गरीबों की पेंशन अटकी हैं,नामांतरण के लिए लोग चक्कर काट रहे हैं लोग पूछते हैं हमारा नामांतरण हुआ तो जवाब मिलता हैं बैठक होगी तब होगा लेकिन बैठक कब होगी इसका जवाब अध्यक्ष की मनमानी के चलते किसी के पास नही है

शहर में प्रत्येक वार्ड में पानी की समस्य़ा हैं कई शिकायते करने के बाद भी समस्य़ा जस की तस बनी हुई हैं कई स्थानो पर लीकेज की समस्य़ा हैं उसका भी समाधान नही हो पा रहा हैं नीतू कोठारी ने निशाना साधते हुए कहा हैं कि 14 माह में जनता के 14 हाल हो गए हैं जनता बेहाल हो गई हैं 14 माह में 14 रुपए का भी विकास कार्य नही हुआ हैं पार्षद स्वयं की निधि सें विकास कार्य करवा रहे हैं नगर पालिका नही संभाला जा रहा तो अध्यक्ष क़ो तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए पार्षद ने आगे य़े भी कहा परिषद की बैठक की तिथि जल्द निर्धारित की जावे अन्यथा नगर पालिका परिषद का घेराव किया जाएगा

=====

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button