विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शांति फाउंडेशन का किया गया सम्मान

कोंडागांव । दिनांक 10-10-19 दिन गुरुवार विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर परिसर कोंडागांव में शांति फाउंडेशन टीम कोंडागांव को पूरे छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे मानसिक रोगियों के लिए सम्मान जन जीवन सुरक्षा और अधिकार के तहत दस मानसिक रोगियों को स्वस्थ कराने के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें सीएमओ डॉ एस के कनवर, डीपीएम सोनल धुर्वे, डॉ आदित्य चतुर्वेदी के व्दारा शांति फाउंडेशन को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यतीन्द्र सलाम के द्वारा कहा गया कि मानसिक रोगी किसी भी व्यक्ति को देख रेख की खास आवश्यकता होती है। कोई बच्चा अगर पढाई खेल या अन्य किसी वजह से परेशान या डिप्रेशन मे है तो तत्काल उनके फैमली को उनका केयर करना जरूरी है। ये लापरवाही आगे चल के मानसिक रोग का बहुत बड़ा कारण बनता है। यह लक्षण बडे छोटे सभी मे लागू होता है परिवार के किसी भी व्यक्ति मे अगर आप ये लक्षण देखते है तो तत्काल नजदीक अस्पताल में मनोरोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करे और लोगो से अपील किया की सडक पे घुमते किसी भी मानसिक रोगि व्यक्ति से अभर्द व्यवहार ना करे हमारा ऐसा करना उनके मनोबल को और भी जदा ठेस पहुंचाना होता है। इस विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शांति फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद रहे यतीन्द्र सलाम, गौरव ठाकुर, पिला मरकाम, सुनिल सोरी, अतुल ठाकुर, लालू मरकाम आदि मौजूद रहे।