छत्तीसगढ़

मात्स्यिकी महाविद्यालय में रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक

मात्स्यिकी महाविद्यालय में रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारियों की समीक्षा बैठक

कवर्धा, 25 फरवरी 2021। दाऊ श्री वासुदेव चन्द्रकार कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अधीन कार्यरत प्रदेश का एक मात्र मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा में कबीरधाम एवं बेमेतरा जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों की एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप प्रोफेसर एवं समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग डॉ. आर.पी. अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी बड़े कर्मठ एवं सहनशील, कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं। इसलिए ऐसे कार्यक्रम अधिकारियों के बदौलत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रदेश में बेहतरीन कार्य कर रही है। डॉ. अग्रवाल ने इस मौके पर विश्वास जताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी यदि इस गति से कार्य करते हैं तो छत्तीसढ़ प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यां में अग्रिण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. के. के. चौधरी ने इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना एक बहुत अच्छा योजना हैं जो समाज के लिए बहुत अच्छे कार्य करती है। डॉ. चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिक चिन्हों के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम में कवर्धा जिले की डॉ. के. एस. परिहार, अध्यक्ष, जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना की एक दिवसीय समीक्षा बैठक में चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोना काल में सभी राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइयों ने बहुत अच्छा कार्य किया जैसे आरोग्य वेव बनाना, जन-जन तक मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण एवं कोरोना श्लोगन लिखकर जागृति लाना आदि। कोरोना काल में ये कार्य बहुत छोटे नजर आते हैं लेकिन इनका महत्व मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइ, मात्स्यिकी महाविद्यालय डॉ. निरंजन सांरग ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना वास्तविक रूप से जीवन के मूल आधारों के बारे में एवं आपस में सदाचार से रहना सिखाते है। डॉ. सारंग ने सभी को अपील करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने का अवसर हमेशा मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा को मिलता रहे। कार्यक्रम में जिला बेमेतरा एवं कवर्धा के 25 कार्यक्रम अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुजीत गुप्ता, केदार चंद्रवंशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमुख गतिविधियों पर व्याख्यान दिया तथा हेमंद्र साहू ने यूनेसेफ की टीम के साथ किये गये कार्यां का अनुभव साझा किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रेमा कुजुर, देवेन्द्र कुमार द्ववेदी, डॉ. डी. पी. चंद्रवंशी, अशोक गुप्ता, मंजू कोचे, नकुल कुमार आदियों ने अपनी सहभागिता दी। अंत में डॉ. डी. पी. चंद्रवंशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Related Articles

Back to top button