कलेक्टर ने ली सचिवों की बैठक*
*कलेक्टर ने ली सचिवों की बैठक*
*कलेक्टर ने सचिवों के वेतन प्रत्येक माह 5 तारीख तक भुगतान किए जाने के दिए निर्देश*
*कलेक्टर ने जनपद पंचायत कार्यालयों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के दिये निर्देश*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 25 फरवरी 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने विगत दिवस डीआरडीए कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों की बैठक ली है। बैठक में कलेक्टर ने आय में वृद्धि के लिए रोजगार मूलक कार्यों को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जनपद पंचायत कार्यालयों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही उन्होंने सचिवों के वेतन प्रत्येक माह अधिकतम 5 तारीख तक भुगतान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बैठक में जिले के ऐसे ग्राम पंचायत जहां गौठान बनाए जा चुके हैं कि जानकारी ली। उन्होंने विकासखंडवार जिन ग्राम पंचायतों में गौठान सेंशन नहीं हुए हैं ऐसे ग्राम पंचायत जहां जगह तो है लेकिन गौठान नहीं है इनकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने जिन ग्राम पंचायतों में गौठान बनाए जाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है उसके लिए संबंधित जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निरीक्षण करके एक सप्ताह के भीतर लिखित में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी आश्रित गांव में भी गौठान निर्माण किए जाने के लिए 15 दिवस के भीतर प्रपोजल उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने उपस्थित सचिवों को कितने वर्मी खाद बने, केंचुए की आवश्यकता इत्यादि विभिन्न जानकारियां सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा की बैठक में गौठानों में केंचुए की स्थिति, वर्मी खाद की आवश्यकता, वर्मी उठाव की आवश्यकता इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने सचिवों से वन अधिकार पत्रों के आवेदनों की जानकारी ली साथ ही इन पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सभा में आने वाले आवेदनों के निराकरण इत्यादि किए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने कहा है। इसके साथ ही इन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पटवारी की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि शासन का उद्देश्य गौठानों के माध्यम से ग्रामीणों की आय को बढ़ाना है इसके लिए ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यों को गौठानों से जोड़ते हुए आय को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गौठान के माध्यम से आय में वृद्धि के लिए मुर्गी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, गेंदा फूल, फल, सब्जी, दोना पत्तल इत्यादि विभिन्न कार्यों को गौठान से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालयों की कमी, पेयजल की व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही उन्होंने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल में शौचालयों की आवश्यकता की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने पेयजल कर, व्यवसायिक कर, हाट बाजार कर, बकाया वसूली, सोशल ऑडिट, करारोपण इत्यादि विभिन्न कर वसूली की जानकारी प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा की बैठक में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बैठक में मनरेगा में मजदूरों की संख्या लक्ष्य अनुरूप बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं । बैठक में परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे सहित पंचायत विभाग के विभिन्न अधिकारी कर्मचारीगण और सभी सचिव उपस्थित थे।