छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जारी किया आदेश, Corporation Commissioner Rituraj Raghuvanshi issued order

भवन अनुज्ञा एवं भवन पूर्णता प्रमाण पत्र से संबंधित समस्त प्रकरण अब निगम मुख्यालय के भवन अनुज्ञा शाखा से होंगे संचालित
भिलाई नगर / भवन अनुज्ञा एवं भवन पूर्णता प्रमाण पत्र से संबंधित समस्त प्रकरण अब निगम मुख्यालय के भवन अनुज्ञा शाखा से संचालित किए जाएंगे!  निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने इसका आदेश जारी कर दिया है! पूर्व में यह कार्य जोन कार्यालय से संचालित किया जा रहा था परंतु अब आदेश जारी होने के बाद भवन अनुज्ञा एवं भवन पूर्णता से संबंधित प्रकरण निगम मुख्यालय के भवन अनुज्ञा शाखा से किए जाएंगे! आवासीय, व्यवसायिक, आवास सह व्यवसायिक भूखंडों के भवन अनुज्ञा एवं भवन पूर्णता से संबंधित कार्य भी निगम मुख्य कार्यालय से होंगे! उल्लेखनीय है कि आवासीय भूमि पर भवन अनुज्ञा एवं भवन पूर्णता प्रमाण पत्र, विद्युत अनापत्ति जारी करने तथा अनाधिकृत विकास के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निगम आयुक्त की शक्तियां जोन आयुक्तों को प्रत्यायोजित की गई थी! परंतु निगमायुक्त ने आदेश में संशोधन करते हुए भवन अनुज्ञा एवं भवन पूर्णता प्रमाण पत्र के सारे कार्य निगम मुख्यालय के भवन अनुज्ञा शाखा से संचालित करने का आदेश जारी कर दिया है! अब इससे संबंधित प्रकरण के लिए निगम मुख्य कार्यालय के भवन अनुज्ञा शाखा से संपर्क करना होगा!
भवन अनुज्ञा शाखा सहित अन्य विभागों में हुई पदस्थापना भवन अनुज्ञा शाखा से संबंधित कार्य में प्रगति लाने के लिए एवं कार्यालयीन व्यवस्था के तहत कार्य के सुचारू संपादन के लिए भवन अनुज्ञा शाखा के साथ ही कुछ अन्य विभागों में कर्मचारियों को पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया है! आदेश के मुताबिक हिमांशु देशमुख सहायक अभियंता को भवन अनुज्ञा शाखा (भवन निर्माण अधिकारी), राजेंद्र सिंह राजपूत सहायक अभियंता को जोन क्रमांक 5 सेक्टर 6 के साथ-साथ परियोजना शाखा, बृजेश श्रीवास्तव प्रभारी सहायक अभियंता को 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र के साथ-साथ भवन संधारण, तपन अग्रवाल उप अभियंता को प्रभारी अधिकारी डाटा सेंटर एवं प्रयोगशाला के साथ-साथ भवन अनुज्ञा शाखा, नितेश मेश्राम उप अभियंता को जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर से भवन अनुज्ञा शाखा, सिद्धार्थ साहू उप अभियंता को भवन अनुज्ञा शाखा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही भवन अनुज्ञा शाखा, पुरुषोत्तम सिन्हा उप अभियंता को जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर से भवन अनुज्ञा शाखा, जगमोहन वर्मा सर्वेयर को जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर से भवन अनुज्ञा शाखा, मीना मानकर डाटा एंट्री ऑपरेटर को शिक्षा विभाग मुख्य कार्यालय से गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग, तेजस्व गुप्ता स्वच्छता पर्यवेक्षक को गरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग से भवन अनुज्ञा शाखा, कोमल चंदेल पंप सहायक को जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर से भवन अनुज्ञा शाखा में लिपिक कार्य हेतु, मिथिलेश कुमार लाइनमैन को शिक्षा विभाग मुख्य कार्यालय से जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर तथा अनीसुल फातिमा चौकीदार को शिक्षा विभाग मुख्य कार्यालय से परियोजना शाखा में पदस्थ किया गया है! इसका आदेश भी निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जारी कर दिया है!

Related Articles

Back to top button