स्वास्थ्य शिविर में 20099 लोग अब तक करा चुके हैं मुफ्त इलाज, So far 20099 people have been given free treatment in health camp
अब अस्पताल में नंबर लगाने की जरूरत नहीं, पैसे और समय दोनों की बचत हो रही है, खुशी है कि सरकार ने ऐसी योजना निकाली जिससे मोहल्ले में मिल रही है चिकित्सा सुविधा
मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराने आए मरीजों ने अपने अनुभव को किया साझा
भिलाई नगर / मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लग रहे स्वास्थ्य शिविर में आए हुए व्यक्तियों/मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत अपने अनुभवों को साझा किया! सुपेला चिंगरी पारा निवासी रागिनी पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में अच्छी सुविधा मिल रही है अब अस्पताल में नंबर लगाने की जरूरत नहीं है मोहल्ले में ही इलाज हो रहा है पर्ची के लिए भी पैसा नहीं लग रहा है गरीब लोगों के लिए यह स्वास्थ्य शिविर वरदान से कम नहीं है! आसानी से मुफ्त दवाइयां मिल रही है पैसे की बचत हो रही है ऐसी सुविधा मिलते रहनी चाहिए! रवीना निवासी पावर हाउस सिर दर्द से परेशान होने के कारण बार-बार अस्पताल जाना पड़ता था! अस्पताल जाने के लिए समय नहीं मिलता था, पता चला कि घर के पास ही मोबाइल मेडिकल यूनिट का स्वास्थ्य शिविर लगा हुआ है! मुझे रक्त जांच करवाना था, शिविर में पहुंचते ही तुरंत रक्त जांच हो गया और रिपोर्ट भी जांच होते ही मिल गई! शिविर में बेहतर सुविधा मिल रही है! नफीसा निवासी गणेश चौक मुनादी के माध्यम से पता चला कि स्वास्थ्य शिविर पास में ही लगा है! पहले भी मैं यहां इलाज कराने आ चुकी हूं! शुगर की जांच के लिए आई थी इलाज से मैं पूर्ण रुप से संतुष्ट हूं! गरीबों को सरकार मुफ्त इलाज की अच्छी सुविधा दे रही है! अर्चना खैरवार छोटी-छोटी बीमारी को लेकर अब हमें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है! घर के पास स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से और अच्छे से हम चेकअप करा पा रहे हैं! जहां भी शिविर लगे वहां पर लोगों को स्वयं आकर अपना इलाज कराना चाहिए! गर्भवती एवं कुपोषित बच्चों का भी इलाज दाई-दादी क्लीनिक में किया जा रहा है! महिलाओं के लिए यह एक अच्छी पहल है! भारती जो अस्पताल नहीं जा सकते उनके लिए बेहतर सुविधा है! पहले भी मैंने स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराया है! स्वास्थ्य लाभ मिला तो दोबारा शिविर में आई हूं! गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लिए महत्वकांक्षी योजना है! यह सुविधा सतत मिलते रहनी चाहिए! जिनके पास इलाज कराने के लिए पैसा नहीं है उनके लिए तो यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है! कीर्ति जंघेल आर्य नगर स्वास्थ्य शिविर में आसपास के लोग आसानी से अपना इलाज करा पा रहे हैं! मैंने भी अपना इलाज कराया है! इलाज से संतुष्टि के बाद में और भी लोगों को इस शिविर के बारे में बताती हूं! मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर में हर तरह के जांच की सुविधा मिल रही है! शिविर में मुफ्त परीक्षण और इलाज के बाद फ्री दवाई मिलने से राहत मिल रही है! लोगों का नि:शुल्क इलाज व स्वास्थ्य परीक्षण करने अनुभवी एवं प्रतिष्ठित डॉक्टरों की टीम प्रतिदिन सुबह रूट चार्ट के अनुसार निगम क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट लेकर पहुंच रही है! जहां लोग सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया तथा अन्य बीमारियों के उपचार कराने के साथ ही बीपी, शुगर, पेशाब, हिमोग्लोबिन जैसी आवश्यक जांच की नि:शुल्क सुविधा का लाभ उठा रहे हैं! निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी लगातार स्वास्थ्य शिविर स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं! बैठक लेकर बेहतर संचालन के लिए निर्देशित कर रहे हैं! स्वास्थ्य शिविर में अब तक 20099 लोगों ने अपना इलाज कराया है! जिसमें से 18635 मरीजों को निशुल्क दवाई का वितरण किया गया है! 5083 मरीजों का मेडिकल यूनिट में ही लैब टेस्ट किया गया है!