छत्तीसगढ़

युवा आईकॉन साजा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी बने राजनांदगांव नगर निगम के आयुक्त,साजा को खलेगी उनकी कमी

छत्तीसगढ़ साजा :- छत्तीसगढ़ शासन सम्बद्ध सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्रालय द्वारा विगत कल मंगलवार की शाम राज्य में प्रशासनिक सेवा देने वाले कुछ अफसरों का स्थानांतरण किया गया।जिसमे वर्तमान में बेमेतरा ज़िले के संयुक्त कलेक्टर एवं साजा के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी-आशुतोष चतुर्वेदी का नवीन पदस्थापना दुर्ग संभाग के ही नगर निगम राजनांदगांव के लिए स्थानांतरण के लिए नाम होने से क्षेत्र में चर्चा तेज है।क्योंकि ज्ञात हो कि साजा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी युवा वर्ग में काफी सक्रिय रहकर लोकप्रिय है।जिसके पीछे साजा को लेकर उनका जुड़ाव माना जाता है।विगत पूर्व उन्होंने साजा विधानसभा व ब्लॉक को समर्पित एक बेहतरीन गाना- हमर साजा हे गाँव को दी थी वही एक छत्तीसगढ़ी मूवी भी क्षेत्रवासियों को दी थी।जो काफी लोकप्रिय रहा था।वही वह प्रशासनिक सेवा के साथ युवाओं के साथ मिलकर क्रिकेट प्रतियोगिता, प्रमुख मंदिरों में भजन कार्यक्रम में शामिल होते रहे है।इसके अलावा क्षेत्र में उनके कार्यभार संभालने से लेकर प्रशासनिक सेवा में भी उनका योगदान बेमिसाल व अतुल्य है।जिसके पश्चात अब उनके स्थानांतरण से क्षेत्रवासियों में युवा एसडीएम की खूब कमी खलेगी।

Related Articles

Back to top button