छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फोर्टिफाईड मिश्रित चावल ही लिया जाएगा 28 फरवरी के पश्चात, Fortified mixed rice will be taken only after 28 February

दुर्ग / 24 फरवरी 2021/आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई। जिसमें भारतीय खाद्य निगम, जिला विपणन कार्यालय, खाद्य विभाग एवं जिले के राईस मिलर्स उपस्थित रहे। भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि ने बैठक में अवगत कराया कि 28.फरवरी 2021 के बाद से सी.एम.आर के तहत उपार्जित किया जाने वाला उसी चावल को लिया जायेगा। जिसमें फोर्टी फाईड (चावल) मिश्रित हो। एक क्विंटल चावल में एक किलो फोर्टी फाईड (चावल) मिश्रित किया जाना है। राईस मिलर्स के प्रतिनिधि ने बैठक में निवेदन किया है कि वे शासन के निर्देशों के अनुसार फोर्टी फाईड (चावल) मिश्रित सी.एम.आर देने को सहमत हैं, किन्तु वर्तमान में प्रदेश में कहीं भी फोर्टी फाईड (चावल) उपलब्ध नही है। यह चावल प्रांत के बाहर से मंगाया जाता है जिसको लाने में समयावधि भी अधिक लगेगी तथा इसकी दर को लेकर भी संशय है। अतः दिनांक 28 फरवरी 2021 की अंतिम तिथि में शिथिलता की मांग राईस मिलरों द्वारा की गई। जिला विपणन अधिकारी दुर्ग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान में से अतिशेष धान का ’’ई आक्सन’’ के माध्यम से विक्रय किया जाना है। जिसके संबंध में राईस मिलरों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा मौके पर राईस मिलरों द्वारा उठाये गये बिन्दुओं का त्वरित निराकरण भी किया गया। ’’ई आक्सन’’ की संपूर्ण विस्तृत जानकारी www.neml.in के बेवसाईट में उपलब्ध है ।

Related Articles

Back to top button