छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ई.डी.डी. में राजभाषा कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन, EDD Official language workshop and competition organized in

भिलाई / भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडीडी विभाग में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। भारत सरकार, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक विभाग में तिमाहीवार राजभाषा कार्यशाला/प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य में ई.डी.डी सभागार में विभागीय राजभाषा कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागीय राजभाषा कार्यशाला महाप्रबंधक प्रभारी (ई.डी.डी), एम.आर.क्लाईव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। राजभाषा विभाग से जितेन्द्र्र दास मानिकपुरी एवं मेश्राम ने अपनी सहभागिता प्रदान की।  एम.आर.क्लाईव, महाप्रबंधक प्रभारी (ई.डी.डी) ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में हिन्दी में कार्य करने की महत्ता पर जोर दिया एवं सभी प्रतिभागियों को सफल होने की शुभकामनाओं के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें प्रतियोगियों ने अपने हिन्दी ज्ञान के द्वारा बहुत ही सटीक शब्दों के चयन किए। प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी। जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा के नियमों की जानकारी दी। पुरस्कार वितरण एम.आर.क्लाईव, महाप्रबंधक प्रभारी (ई.डी.डी) के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। प्रथम पुरस्कार  के. सुरेश (वरिष्ठ मानचित्रकार) द्वितीय  मुकेश कुल्मी (सहायक महाप्रबंधक), व तृतीय पुरस्कार  वि. के. पाठक (उपमहाप्रबंधक) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन  मनोज जैन, प्रबंधक, एवं हिन्दी समन्वय अधिकारी, ई.डी.डी के द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button