Uncategorized

उचित मूल्य राशन दुकानों में वितरित फोर्टिफाइड चावल कुपोषण रोकने व विटामीन से भरपूर- सगीर कुरैशी

केशकाल (के शशिधरन)। जिला कोण्डागांव अंतर्गत एवं राज्य भर में संचालित उचित मुल्य राशन दुकानों में वितरण किये जा रहे चांवल को कुछ लोगों द्वारा प्लास्टिक चांवल कहकर सरकार को बदनाम करने का भरकम जाल साजी की उडते खबर पर पत्रकार द्वारा केशकाल नगर अंतर्गत सुरडोंगर में संचालित उचित मूल्य दुकानों द्वारा वितरण करने वाले चावल के बारे में जानकारियाॅ लिया जिस पर स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री सगीर अहमद कुरैशी जो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव पद में भी है, उन्होने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि केंद्र सरकार ने कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए देश के 15 राज्यों में छत्तीसगढ़ मॉडल को लागू करते हुए पोषण युक्त चावल थ्वतजपपिमक त्पबम तैयार कर इसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन दुकानों के माध्यम से गरीबी रेखा राशनकार्ड धारियों को वितरित किया जा रहा है छत्तीसगढ़ के सम्मानित मुख्यमंत्री आदरणीय श्री भूपेश बघेल जी की सलाह से केंद्र सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने चावल के फोर्टीफिकेशन और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से इसके वितरण पर केंद्र प्रायोजित योजना को मंजूरी दी है संपूर्ण छत्तीसगढ़ में केवल कोंडागांव जिले में ही राज्य स्थापना दिवस पर फोर्टिफाइड राइस पोषणयुक्त चावल वितरण योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है जिले के सभी राशनकार्ड धारियों को आयरन और विटामिन से युक्त चावल वितरित किया जा रहा है इस चावल में विटामिन बी 12 बी 6 आयरन फोलिक एसिड व जिंक जैसे पोषक तत्वों को शामिल किया गया है जिससे महिलाओं व बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर किया जा सके कोंडागांव जिले में कुछ लोग जानबूझकर फोर्टिफाइड राइस पोषणयुक्त चावल को प्लास्टिक चावल होने की अफवाह लगातार फैला रहे हैं।

विदित हो कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण विभाग ने खाद्य पदार्थों के फोर्टीफिकेशन पर एक व्यापक विनिमयन बनाया है ये अधिनियम खाद्य पदार्थों के फोर्टीफिकेशन पोषक युक्त गुण के मानकों को निर्धारित करते हुए फोर्टीफिकेशन खाद्य पदार्थों के उत्पादन निर्माण वितरण बिक्री व खपत को प्रोत्साहित करते हैं। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संपूर्ण जनता व प्रशासनिक अमला छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्ति की ओर ले जाने को प्रतिबद्ध है वहीं गोड़से विचार धारा के पोषक हिटलर के प्रचार मंत्री जोसेफ गोयबल्स के सिद्धांतों पर चलते हुए एक झूठ को बार बार बोलकर सच दिखाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे लोग उनके झूठ पर यकीन कर ले परन्तु पिछले 15 सालों से सियार आने पर शेर आया शेर आया कि कहानी से छत्तीसगढ़ की जनता भलीभाँति परिचित हैं। गोबल्स के अनुयायियों से निवेदन है कि छत्तीसगढ़ की जनता को कुपोषण से मुक्ति के इस भागीरथी प्रयास में भ्रम को दूर कर सहभागी बने उपरोक्त जानकारी श्री संगीर अहमद कुरैशी प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी केशकाल ने जारी जानकारी में बताया है।

इस पर सत्यापन के लिये स्थानीय पत्रकार के.शशिधरन ने राशन दुकान सुरडोंगर में जाकर चावल का जानकारी लेने पर यह चावल बैंग में लगे पर्ची में इस चावल कुपोषण को रोकने का सर्वाेच गुण तत्व से भरपूर होने के साथ चांवल फोटिफाईड चांवल का पुष्टि मिलने के साथ इस चांवल में 100 ग्राम फोटिफाईड व आयरन मात्रा 4.25 एमजी व फोलिक एसिड 12.25 एमजी विटामिन मात्रा बी 12-, 0.12एमजी के साथ विटामिन युक्त व कुपोषण को रोकने की उपर्युक्त चांवल होने का प्रमाण मिला है। फोडिफाईड चांवल को शासन से जांच होकर प्रति बोरी में 50 किलो मात्रा के साथ संबंधित राईस मिल से प्रमाणित होकर निकटतम विपणन गोदाम में पहॅुचते है, इस वेयर हाउस से जिला प्रशासन खाद्य शाखा के आदेश के तहत जिले के विभिन्न राशन दुकानों में पहॅुचने के साथ संबंधित राशन दुकानों से उक्त दुकानों से जुडे राशन कार्डधारी को प्रति कार्ड 35 किलो के नाम व पात्रता के आधार पर वितरण किया जाता है। वर्तमान सरकार को बदनाम करने व ग्रामीणों को गुमराह करने का इसी तरह का गलत अफवाहों से पब्लिक को सावधान होना चाहिए जब तक सत्यता की पुष्टि बगैर इस तरह की गलत आरोपो से जनता बचने के साथ सावधान होना भी जरूरी है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button