छत्तीसगढ़

कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने रावघाट रेल एवं इस्पात परियोजना के कार्यों की ली समीक्षा बैठक अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर परियोजना को पूरा करने में अपनी भागीदारी निभायें-कमिश्नर श्री चुरेन्द्र

कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने रावघाट रेल एवं इस्पात परियोजना के कार्यों की ली समीक्षा बैठक
अधिकारी समन्वय के साथ कार्य कर परियोजना को पूरा करने में अपनी भागीदारी निभायें-कमिश्नर श्री चुरेन्द्र
नारायणपुर 24 फरवरी 2021-  कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने दल्ली राजहरा रावघाट रेल परियोजना एवं रावघाट इस्पात परियोजना के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा एवं समन्वय हेतु नारायणपुर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. सुंदरराजन, कलेक्टर कांकेर श्री चंदन कुमार, कलेक्टर नारायणपुर श्री धर्मेश कुमार साहू, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज श्री विनीत खन्ना, पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम.आर. अहीरे, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री मोहित गर्ग, महाप्रबंधक रावघाट परियोजना, बीएसपी भिलाई श्री जयप्रकाश, उप महानिरीक्षक एसएसबी, वनमंडलाधिकारी नारायणपुर श्री एन.आर. खुंटे, वनमंडलाधिकारी भानुप्रतापपुर, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग कांकेर, अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाय कांकेर, अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कांकेर,  अधीक्षण अभियंता जल संसाधन जगदलपुर उपस्थित थे। 
बैठक में कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने कहा कि अभी तक सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं, इसे और अधिक बेहतर ढंग से संचालित करने हेतु अधिकारी समन्वय से कार्य कर, अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से निर्वहन करें, ताकि सहयोग का वातावरण बना रहे। प्रबंधन प्रभावित क्षेत्रों में सीएसआर एक्टीविटी अधिक से अधिक करें। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में प्रभावितों को रोजगार देने के मामले में भी बेहतर शुरूआत करें। भिलाई स्टील प्लांट एवं रेल्वे आपस में समन्वय कर लोगों को रोजगार उपलब्ध करायें, ताकि क्षेत्र में विश्वास का वातावरण बना रहे। वन विभाग के अधिकारी आवश्यक अनुमति लेकर वन कटाई का कार्य तत्काल शुरू करें, इस कार्य में विलंब न हो। 
बैठक मंे पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. सुंदरराजन ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण यहां कार्य करने में चुनौती ज्यादा है। इसलिए अधिकारी कार्य आरंभ करने के पूर्व संबंधित क्षेत्र के सुरक्षा बल को इसकी जानकारी अवश्य देवें। ताकि सुरक्षा व्यवस्था मुहैय्या करायी जा सके। 
कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि नारायणपुर जिले के 21 गांवों से जगदलपुर रावघाट रेल लाईन का गुजरना प्रस्तावित है। उक्त प्रयोजन हेतु शासकीय राजस्व भूमि 13.89 हेक्टेयर, राजस्व वन भूमि 73.33 हेक्टेयर, वनभूमि 76.88 हेक्टेयर तथा निजी भूमि 95.09 हेक्टेयर नारायणपुर जिले के अंतर्गत है। नारायणपुर जिले के 12 गांवों के 13.89 हेक्टेयर शासकीय भूमि का हस्तांतरण किया जा चुका है। राजस्व वनभूमि  एवं वन विभाग की भूमि को हस्तांतरित करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। निजी भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही कार्यालय में प्रचलित है। जिले के कुल 18 गांवों के 95.09 हेक्टेयर के अर्जन हेतु अवार्ड पारित किया गया है। पारित अवार्ड की राशि 24 करोड़ 44 लाख रूपये है, जिसकी राशि अभी अप्राप्त है। 
कलेक्टर कांकेर श्री चंदन कुमार ने बताया कि दल्ली राजहरा रावघाट-जगदलपुर रेल लाईन परियोजना में आने वाली कांकेर जिले के 27 गांवों की 193.31 हेक्टेयर निजी भूमि का 2 चरणों में अधिग्रहण किया गया है, शेष की कार्यवाही की जा रही है। कांकेर जिले के पूर्व वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वन भूमि का हस्तांतरण किया जा चुका है। शेष भूमि के हस्तांतरण की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने परियोजना में प्रभावित परिवारों को रोजगार देने पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रभावित 502 परिवारों के एक-एक सदस्यों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रेल्वे को भेजा गया है, जिसमें से 133 परिवार के सदस्यों को भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा तथा 369 परिवार के सदस्यों को रेल्वे द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। रोजगार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में विलंब होने पर कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने तत्काल रोजगार उपलब्ध कराने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश बीएसपी एवं रेल्वे के अधिकारियों को दिये। 

Related Articles

Back to top button