Uncategorized

केशकाल: क्षेत्र के किसानों के विभिन्न मुद्दों को विधायक संतराम नेताम ने सदन में उठाया

केशकाल (के शशिधरण)। संतराम नेताम विधायक, केशकाल एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण द्वारा अपने जिला कोण्डागाँव एवं अपने विधानसभा क्षेत्र केशकाल अंतर्गत किसान भाईयों के कृषि कार्य हेतू स्थायी पम्प कनेक्शन के लंबित प्रकरण एवं क्षेत्र में पेयजल के समस्या पर नल कूप खनन का पानी टंकी सें जूडे विभिन्न मुद्दों को अपने ही सरकार से सदन पटल पर उठाते हुई जानकारी ली। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा संतराम नेताम विधायक  द्वारा विधानसभा सदन पर उठायें गये किसानों से जूडे विभिन्न समस्याओं पर उत्तर देते हुए सदन में बताया कि स्थायी विधुत पम्प के लिए कोण्डागाँव जिले से 4660 मामलें का आवेदन प्राप्त हुआ था। जिस पर विधुत लाइन व विस्तार का 3226 आवेदनों कों स्वीकृत किया गया इसी प्रकार 180 आवेदनों एवं उपभोक्ता द्वारा औपचारिकता पूर्ण किया गया कुल प्राप्त आवेदनों में 1254 लंबित है व अगामी वित्तीय वर्ष 2022 तक पूरा होने की जानकारी दी। तथा 2020-21 मंे जिलें में कृषि पम्प ऊर्जीकरण हेतू 920 मामलें लक्ष्य है। कृषि पम्प का ऊर्जीकरण किया है, शेष 3226 विधुत विस्तार लाइन कार्य आगामी वित्तीय सत्र में होने जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि संतराम नेताम ऐसा एक विधायक है जों अपने शौक आराम को दरकिनार करते हुए ठण्ड व गर्मी धूप में भी अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बडेराजपुर, फरसगाँव व केशकाल क्षेत्र का विभिन्न गाँव का जनसम्पर्क करते हुए वर्तमान छत्तीसगढ सरकार की विकास योजनाओं को घर-घर जन-जन तक पहुँचानें का कार्य में जूडे थे, जो कार्य वर्तमाना विधानसभा सत्र में भाग लेने पहूँचें इसीकरण संतराम नेताम जनसम्पर्क अभियान आधा छोडकर रायपुर सत्र में भाग लेने पहुँचा है। संतराम नेताम के करीबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक का जन-जन, गाँव-गाँव जनसम्पर्क अभियान के दरमियान गाँव-गाँव, घर-घर किये गये जनसम्पर्क में प्राप्त जनसमस्या एवं किसानों के समस्याओं से संबधित प्राप्त शिकायत पत्रों में अधिकांश पेयजल समस्या किसानों से जूडे विघुतीकरण व पम्प के समस्याओं से संबंधित से ज्यादा से शिकायतें विधायक को प्राप्त हुआ था। किसानों से प्राप्त उन गंभीर समस्याओं को संतराम नेताम ने विधानसभा सत्र के दरमियान सरकार का ध्यान आकर्षित करने सदन पटल पर रखने के साथ उन समस्याओं पर सरकार से जानकारी मांग किया था। उल्लेखनीय है कि संतराम की लोकप्रियता का सरकार कों तब एहसास हुआ था जब मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा जनवरी 2021 कों संतराम नेताम के विधानसभा क्षेत्र ग्राम कोंगेरा (विश्रामपुरी) में मुख्यमंत्री का गोधन न्याय योजना की समीक्षा एवं आमसभा के दरमियान मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुँचे हजारों संख्या के लोगों के भीड को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संतराम नेताम के प्रति विश्वास बढने के साथ विश्रामपुरी में आयोजित आमसभा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास कार्यो के लियें 278 करोड 11 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए लोकार्पण एवं घोषणा किया है।
विधानसभा पटल पर विधायक संतराम नेताम द्वारा अपने क्षे़त्र के किसान भाई एवं विकास कार्यो से जुडे प्रमुख माँगों को सरकार के सामने सदन में उठकर क्षेत्र के लोगों में श्री संतराम नेताम प्रति अटूट विश्वास बढाया है जो इन दिनों लोगों में जनचर्चा का विषय बना हुआ है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button