छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भगवान गौतम बुद्ध के 20581वीं जयंती

भिलाई। भगवान गौतम बुद्ध के 20581वीं जयंती पर सेक्टर 2 समृद्धि महिला पेट्रोल पंप के पास सम्यक मैत्री परिवार संस्था के द्वारा शरबत एवं खीर का वितरण किया गया।  गौतम बुद्ध के विचारों पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। धम्मशील गणवीर आईएफएस, विशिष्ट अतिथि प्रज्ञा मेश्राम एएसपी दुर्ग, खिलावन सिंह चौहान महासचिव न्यू प्रेस क्लब ऑफ  भिलाई एवं राजेन्द्र यादव ने शरबत एवं खीर का वितरण में अपनी सहभागिता दी। सम्यक मैत्री परिवार के अजय अडक़ने, भागवत बागड़े, प्रकाश बंसोड़, सुदत भगत, हरिकिशन भोवते, हितेन्द्र भोवते, नामदेव दुकारे, पुरूषोत्तम जनबंधु, आरके खंाडेकर, सत्येन्द्र पांडे, अनिल मेश्राम, धनराज मेश्राम, संजय मेश्राम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button