छत्तीसगढ़

कनौजिया श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग का मासिक बैठक चिंगराज पारा भारत माता चौक बिलासपुर में सम्पन्न हुआ

*★ सर्व कन्नौजिया श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग का बठैक हुआ संपन्न ★*

आज दिनांक *23/02/2021* मंगलवार को कनौजिया श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग का मासिक बैठक चिंगराज पारा भारत माता चौक बिलासपुर में सम्पन्न हुआ !

परम् आदरणीय सम्भगीय *अध्यक्ष श्री नरेन्द्र श्रीवास जी* द्वारा बताया गया की हमारे समाज बिलासपुर द्वारा बहुत जल्द हम बिलासपुर में महासम्मेलन का आयोजन रखेंगे जिसमे पूरे संभाग के पदाधिकारियो व सदस्यगण सम्मिलित होंगे “| और उसी प्रकार अनेक सामाजिक मुद्दों पर वार्तालाप हुआ ,जैसे समाज में विकाश ,शिक्षा, परिचय सम्मेलन ,व समूहिक विवाह, एवं सर्व कन्नौजिया श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग का महा सम्मेलन करने बिभिन्न मुद्दा में चर्चा हुआ !

जिसमें आदरणीय *श्री नरेंद्र श्रीवास सम्भगीय अध्यक्ष* श्री शिव कुमार श्रीवास सचिव श्री नारायण श्रीवास कोषाध्यक्ष श्री रामावतार श्रीवास उपाध्यक्ष श्री रामशंकर श्रीवास सहसचिव श्री बाबूलाल श्रीवास सहकोषाध्यक्ष श्री दिलहरन श्रीवास संरक्षक मुख्य सलाहकार श्री रामफल श्रीवास *आदरणीय श्री बिशेषर श्रीवास रतनपुर इकाई अध्यक्ष*
तख़तपुर इकाई *अध्यक्ष श्री घनश्याम श्रीवास* मनोज श्रीवास परदेशी श्रीवास विक्क श्रीवास जलेश श्रीवास रविशंकर श्रीवास सत्येंद्र श्रीवास अवधेष श्रीवास सूरज श्रीवास अंकित श्रीवास श्याम श्रीवास व समस्त *कनौजिया श्रीवास समाज बिलासपुर संभाग* के सभी पदाधिकारी सदस्य गण मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button