कोण्डागांव पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
कोंडागांव। जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चंन्द्रा के पर्वेक्षण में दिनांक 23.02.2021 को दुष्कर्म के आरोपी राजकुमार लहरे को कोण्डागांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। दिनांक 20.01.2021 को घटना स्थल जैतपुरी मक्का बाडी में पीडिता को आरोपी राजकुमार लहरे ने हाथ को पकड़ कर वहां से बाहर निकाल कर मुंह को दबाकर मक्का खेत (बाड़ी) में ले जाकर, आरोपी ने पीड़िता के कपड़ा को उतार कर डरा धमकाकर जबरदस्ती बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया है। प्रार्थी पीड़िता के पिता इंदलराम मरकाम की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी राजकुमार लहरे को लगातार घटना दिनांक से फरार था जिसे लगातार पता तलाश किया जा रहा था जो दिनांक 23.02.2021 को गठित टीम व सायबर सेल स्टाफ के साथ आरोपी को मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी के सकूनत प्रेमनगर कोण्डागांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी, सउनि अनिता मेश्राम, सउनि लोकेश्वर प्रसाद नाग, आर. 407 तोमेश ठाकुर , आर. 355 कृष्णा मरकाम, म.आर. 231 उषा दुग्गा थाना कोतवाली कोण्डागांव, आर. 621 जितेन्द्र कुमार मरकाम, आर. 804 अजय श्रीवास्तव सायबर सेल कोण्डागांव के द्वारा किया गया ।