आयुष्मान पंजीयन हेतु पत्रकार कल्याण संघ ने शिविर लगाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
केशकाल (के.शशिधरन)। छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ इकाई केशकाल द्वारा दिनाँक 22/02/2021 को केशकाल एवं बडेराजपुर ब्लाॅक में रहने वाले ग्रामीणों का राशनकार्ड व राशनकार्ड के माध्यम से ग्रामीणों का नाम केन्द्रीय आयुष्मान योजना से नही जुडने के चलते ग्रामीणों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा से वचित होना पड रहा है, इस मामले को लेकर संघ ने ज्ञापन एसडीएम केशकाल व कलेक्टर कोण्डागांव को प्रेषित किया था, इस हेतु आम ग्रामीणो को आयुषमान कार्ड हेतु ब्लाॅक केशकाल/विश्रामपुरी में शिविर लगाकर पंजीयन करने का मांग संघ ने 23 फरवरी 2021 को ज्ञापन एसडीएम केशकाल तथा कापी श्रीमान जिला कलेक्टर कोण्डागांव के नाम संघ ने एसडीएम केशकाल को प्रेषित किया है उक्त ज्ञापन में निवेदन किया है कि जिला अंतर्गत ब्लाॅक केशकाल एवं ब्लाॅक बडेराजपुर (विश्रामपुरी) में अलग-अलग दिन जनहित में निःशुल्क आयुषमान शिविर लगाकर आयुष्मान योजना हेतू एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को इस योजना से लाभ पहुँचाने का आग्रह संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री के.शशिधरन ने अपना ज्ञापन के माध्यम से अधीनस्थ अधिकारियों को अलग-अलग ब्लाॅक स्तर में आयोजित आयुष शिविर का मुनादी प्रत्येक ग्राम पंचायतों में निर्धारित शिविर तिथि के 2 दिन पूर्व मुनादी कराकर ग्रामीणों को सुचना देने का निवेदन किया है, ताकि ग्रामीणजन अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर इस योजना की लाभ उठा सकें। तथा इसकी सूचना पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी. निजामी जी व प्रदेश महासचिव श्री विजय लांडगे को प्रेषित किया गया है। साथ ही दिनांक 23 फरवरी 2021 को संघ द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2021को प्रेषित ज्ञापनके तहत श्री गुलशन कुमार ठाकुर खाद्य निरीक्षक केशकाल द्वारा अपने अधीनस्थ संचालित समस्त राशन दुकान संचालको का जनपद केशकाल का सभा कक्ष में बैठक कर प्रत्येक राशन दुकानों में पंजीकृत राशन उपभोक्ताओं की जानकारी ली है। साथ ही संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के.शशिधरन व पत्रकार गिरीश जोशी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवराम नाग व श्री डीडी मंडावी एसडीएम केशकाल से अलग-अलग भेंट कर आयुषमान योजना की लाभ क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों को फायदा पहॅुचाने का प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है जिस पर सीईओ जनपद एवं एसडीएम केशकाल द्वारा पत्रकार कल्याण संघ के प्रतिनिधियों का चर्चा गंभीरता पूर्वक लेते हुये मामले पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दी है। संघ प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को उनके आश्वासन पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।