बोड़ला: सरल कार्यक्रम के तहत बच्चो के स्तर जांच की वेरिफिकेशन के लिए पहुँचे नोडल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भाषा और गणित में उच्चतम दक्षता हासिल करने के लिए 100 दिवसीय चलेगा अभियान
सरल कार्यक्रम में कमाल पद्धति से पढाया जाएगा
कवर्धा (बोड़ला) – राज्य सरकार और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कक्षा 3 से 5 वी तक के बच्चो में भाषा और गणित में उच्चतम दक्षता प्राप्त करने के लिए शिक्षकों का संकूल स्तर पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण 15 से 19 फरवरी तक हुआ है। सरल कार्यक्रम नोडल सुनील केशरवानी के द्वारा पालक संकुल के रानीदहरा और शक्तिपानी में मोहल्ला क्लाश का विजिट कर बच्चो की जांच का वेरिफिकेशन टेस्टिंग टूल्स की सहायता से किया गया । सरल कार्यक्रम के सुनील केशरवानी ने शिक्षक को कहा कि 24 फरवरी तक सभी बच्चो की जांच कर GP APP में एंट्री कर लेवे उसके बाद बच्चो को टारगेट कर उन्हें स्तरानुसार अध्ययन कराया जाए ताकि बच्चो का स्तर बेहतर हो सके । विजिट में साथ रहे संकुल प्राचार्य सोहन यादव ने कहा कि यह सरल अभियान बहुत ही लाभदायक है जिसमे पढ़ नही पा रहे है और गणित में जोड़ , घटाव ,गुणा भाग नही कर पाने वाले बच्चो को टारगेट कर उन्हें कमाल पद्धति से सिखाया जाएगा तो जल्द ही परिवर्तन आएगा । संकूल के सभी शालाओ को अच्छा परिणाम लाने के लिए और मोहल्ला क्लास सतत संचालित हो रही है वे सराहनीय है।