
कबीरधाम : माँ भवानी शंकर सेवा नवधा रामायण समिति एवं समस्त ग्रामवासी नेउरगाव खुर्द पोंडी के द्वारा आज दिन-सोमवार को आरती व दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।परमपिता परमेश्वर श्रीरामसीता जी कृपा से गांव नेउरगाव खुर्द में नौ दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन रखा गया है।अतः धर्मानुरागी बन्धुओ से निवेदन है कि आप नवधा रामायण में उपस्थित होकर भागवत कथा का श्रवण कर मानव जीवन को कृतार्थ करें 9 दिनों तक लगातार चलने वाले श्री अखंड नवधा रामायण का महत्व छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार माना जाता है जिसमे 9 दिनों तक लगातार श्री रामायण का पाठ भजन कीर्तन व प्रवचन किया जाता है इस भक्तिमय आयोजन में छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के अनेक रामायण मंडली अपनी भक्तिमय प्रस्तुति देते हैं आयोजकों ने बताया कि पूरे 9 दिनों के इस भक्तिमय आयोजन में अनेक स्थानीय रामायण मंडली अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही साथ अन्य कथा वाचक संगीतमय भजन कीर्तन व प्रवचन का आयोजन भी प्रतिदिन हो रहा है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव का आनंद ले रहे हैं।आयोजकों द्वारा प्रतिदिन बृहद रूप से भंडारे व प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है श्री अखंड नवधा रामायण का समापन 3 मार्च को किया जाना है।
जीवन यादव 09131305298