छत्तीसगढ़

5 से 7 मार्च तक त्रिदिवसीय रात्रिकालीन मानसगान में राम मय होगा केशकाल नगर

केशकाल (के.शशिधरन)। आज तक केशकाल सहित जिले व प्रदेश भर में दिन में मानसगान सम्मेलन का जानकराी प्राय मिडीया के माध्यम से देखने व सुनने को मिलते रहा है, किन्तु दिन में होने वाले मानसगान सम्मेलन को रात्रिकालीन सम्मेलन के साथ एक उदभूत व अनोखा करने के तमन्ना के साथ इस बार प्रिददर्शनीय स्टेडियम सुरडोंगर (केशकाल) में दिनांक 05 मार्च 2021 से लेकर 7 मार्च 2021 तक रघुकुल मर्यादा पुरूषोत्तम की कथा व रात्रिकालीन त्रिदिवसीय मानसगान सम्मेलन को सफल बनाने जूट गये ग्राम सुरडोंगर, हर्रापडाव, बडपारा, डिहीपारा, बोरगांव एवं समस्त केशकाल क्षेत्र के राम भक्त गणो के सहयोग से राज्य के नामी राज्य स्तरीय विभिन्न मानसमंडलियों के ओर से सुरडोंगर केशकाल में रात्री कालीन त्रि दिवसीय मानसगान सम्मेलन के माध्यम से भगवान श्रीराम जी का कथा व गीत के माध्यम से केशकाल वासियों को श्रवणपान कर केशकाल क्षेत्र को राम कथा का आनंद उठाने का सौभाग्य मिलेगा। उल्लेखनीय है, कि दिनांक 05 मार्च 2021 की शुरूवाती दिन दंतेश्वरी मंदिर मुंगबाडी से प्रियदर्शनीय स्टेडियम तक विशाल कलश यात्रा के साथ देव स्थापना किया जायेगा। होने वाले त्रि दिवसीय रात्रिकालीन मानसगान सम्मेलन को सफल बनाने में तन मन से केशकाल सुरडोंगर बोरगांव, बडपारा, हर्रापडाव, डीहीपारा के राम भक्त गणों द्वारा कार्य क्रम को सफल बनाने में जुट गये है। त्रि दिवसीय रात्रि कालीन मानस गान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा केशकाल एवं आसपास क्षेत्र के राम भक्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहॅुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया गया है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button