केंद्र के तानाशाह सरकार को बदलना होगा – तिवारी कुंडा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210220-WA0026.jpg)
केंद्र के तानाशाह सरकार को बदलना होगा – तिवारी कुंडा कवर्धा – केंद्र की सत्ता में बैठे तानाशाह सरकार किसान हित की बात का खोखला ढिंढोरा पिटते हुए किसानों को बर्बाद करने वाले तीन काला कृषि कानून लाया है जिसे बदलने की मांग करते हुए हजारो किसान दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे है पर केंद्र सरकार देश के अन्न दाताओ की मांग अनसुना कर अपनी हठ धर्मिता पर अड़ा है ऐसे तानाशाह सरकार को बदलना होगा । उक्त उदगार असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने व्यक्त किया। कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लाये तीन कृषि कानून के विरोध तथा पेट्रोल – डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दाम के खिलाफ 20 फरवरी को पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा के दरमियान असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी ने कहा कि केंद्र में बैठे सरकार बिना विपक्ष को विश्वास में लिए तीन नए कृषि कानून लाया है जिसे किसानों के हितकारी कानून कह रहा है। उक्त कृषि कानून का देश के 500 से अधिक कृषक संग़ठन विरोध करते हुए आंदोलन कर रहे है तथा सौकड़ों किसानो का आंदोलन के दरमियान असमायिक दुखद निधन हो गया । श्री तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए लाए कृषि कानून को किसानों द्वारा विरोध किये जाने पर वापस लेकर किसानों का सम्मान करना चाहिए परन्तु वह अपने धनपत मित्रो को खुश करने के लिए लाए कृषि कानून को वापस नही लेकर देश के अन्नदाताओं पर दमनकारी नीति अपनाते हुए कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसानों के रास्ते मे किले गड़ाना केंद्र सरकार के हिटलरशाही कार्य का जीवित प्रमाण है । असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के गलत नीतियों के कारण महंगाई बेकाबू है। पेट्रोल – डीजल के दाम शतक छू रहा है वही रसोई गैस जो कांग्रेस के शाशनकाल में चार सौ रुपये से कम था वह आठ सौ रुपये से पार हो गया है । संजू तिवारी ने कहा कि देश का मुखिया आधी रात को नोटबन्दी कर पूरे देश को परेशान किया तथा नोटबन्दी के समय देश के आम नागरिक बहुत परेशान रहे वही कृषि कानून को जबरदस्ती देश पर लादने की कोशिश केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है । कृषि कानून के लागू होने पर जहा किसान पंगु हो जाएंगे वही आम जरूरत के समान बहुत महंगा हो जाएगा । पदयात्रा के दरमियान संजू तिवारी ने इन समस्याओं के अंत के लिए केंद्र के तानाशाह सरकार को बदलने की अपील ग्रामीणों से किया । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकण्ठ चन्द्रवँशी महिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगोत्री योगी उपाध्यक्ष पदमनी तिवारी तारणी ठाकुर पदमा ठाकुर प्रदेश सचिव शेख अनवरी कवर्धा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष होरी राम साहू असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यानन्द चन्द्रवँशी ईश्वर शरण वैष्णव मुकुंद माधव कश्यप युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश केशरवानी असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला मीडिया प्रभारी राकेश धुर्वे प्रदेश सचिव पिलाराम कौशिक ठठापुर ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष कौशिक बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष सुशील मानिकपुरी पवन बंजारे शहजाद के साथ बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर कांग्रेस इंटक तथा कांग्रेस-महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मलित रहे ।