छत्तीसगढ़

सड़क के किनारे झोले में मिली नवजात, काट रही थीं चीटिंयां और कीड़े

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- शहर के पॉश इलाके में शनिवार तड़के सड़क के किनारे रखे झोले से नवजात के रोने की आवाज आई तोमॉनिंग वाॅक पर निकले लोगों के कदम ठहर गए।पास जाकर देखा तो नवजातबच्ची झोले में थी और उसके शरीर पर चीटियां और कीड़े रेंग रहे थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बादबच्ची को अंबेडकर अस्पताल में भिजवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

शहर के शहनाई गार्डन के पास झोले में नवजात मिलने के बाद पुलिस आसपास पता कर रही है कि ये किसकी बच्ची है और यहां किसने छोड़ दिया। बच्ची काफी कमजोर है।उसे सांस की भी दिक्कत है। अंबेडकर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button