वार्डवार कंप्यूटराइजेशन संबंधी तकनीकी कार्य के लिए सुपरवाइजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की हुई नियुक्ति 19 फरवरी को निगम मुख्यालय के सभागार में मिलेगा प्रशिक्षण: Appointment of supervisor and computer operator for technical work related to ward-wise computerization Training will be provided on 19 February in the auditorium of the corporate headquarters
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई नगर/ निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए विधानसभा क्रमांक 65 भिलाई नगर एवं विधानसभा क्रमांक 66 वैशाली नगर के प्राधिकृत अधिकारी और बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है इसके साथ ही रिजर्व के लिए नियुक्त हुए कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है! निगम में आधार पत्रक जमा करने का कार्य किया जा रहा है! मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रचलित परिसीमन के आधार पर वार्ड वार कंप्यूटराइजेशन संबंधी तकनीकी कार्य हेतु सुपरवाइजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर पालिका आम निर्वाचन के द्वारा कर दिया गया है! कंप्यूटर ऑपरेटर वार्ड वार सॉफ्ट कॉपी में एंटी का कार्य करेंगे तथा नियुक्त सुपरवाइजर इसकी मानिटरिंग का कार्य करेंगे! मतदाता सूची ऑनलाइन सॉफ्टवेयर कार्य के लिए दीप्ति साहू प्रोग्रामर एवं दिलीप कुमार कुर्वे तकनीकी सहायक को अधिकृत किया गया है! वार्ड क्रमांक 1 से 10 तक विद्याधर देवांगन योजना विभाग, वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक वामन राव, वार्ड क्रमांक 21 से 30 तक मीना मानकर शिक्षा विभाग, वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक कुमुदिनी शर्मा सचिवालय, वार्ड क्रमांक 41 से 50 तक प्रकाश गड़पायले लेखा शाखा, वार्ड क्रमांक 51 से 60 तक अर्पणा क्षीरसागर जोन क्रमांक 3 एवं वार्ड क्रमांक 61 से 70 तक ओम प्रकाश दुबे मदर टैरेसा नगर कार्यालय को सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है! कंप्यूटराइजेशन कार्य के लिए योगेश वर्मा, संदीप नायक, मुकेश कुमार चौबे, मोहनीश चौबे, भूपेंद्र कुमार साहू, संगीता साहू, भानु प्रताप सिंह, राजपूत लखन साहू प्रज्ञा ठाकुर अंजू साहू, गंगेश्वर साहू, त्रिलोक कुमार, राजेश हीयान, खिलावन कुमार, धनेंद्र नेताम, डागेंद्र कुमार, नूरजहां एवं पूनम देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है! निर्वाचन कार्यालयीन कार्य के लिए गजेंद्र कुमार एवं होमेंद्र देशमुख को नियुक्त किया गया है! सभी नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को दिनांक 19 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय के सभागार में दोपहर 12:00 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा! निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं!