सांसद के तल्ख लहजे के बबाद रिसाली निगम आया हरकत में तीन दिनों से भूखे रह रहे लोगों को पहुंचाया गया खाद्य सामग्री

भिलाई। दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल जहां एक ओर कोरोना वायरस के इस लॉकडाउन में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को भाजयुमों कार्यकर्ताओं के माध्यम से फूट पैकेट का वितरण करवा रहे हैं, उनके कार्यकर्ता लगातार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अनेक क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को खाद्य सामग्री का पैकेट बांट रहें हैं। कार्यकर्ताओं को एक भयावह स्थिति नगर निगम रिसाली के वार्ड पुरैना में देखने को मिला कि पुरैना के रहवासी और जरूरतमंद लोग पिछले तीन चार दिनों से भोजन नसीब नही हो सका था, जिसकी जानकारी कार्यकर्ताओं ने सांसद विजय बघेल को दी , तब सांसद ने इसपर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए रिसाली आयुक्त को व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में भूखा ना सोए, इस तरह का उन्होंने तल्ख लहजे में अधिकारियों को निर्देशित किया है और कहा है कि वे इस तरह की शिकायतों को बर्दाश्त नही करेंगे। सांसद बघेल के फोन करने के पश्चात रिसाली निगम के अधिकारी जाकर पुरैना सहित रिसाली के अन्य वार्डोँ में व्यवस्था दुरूस्त करने में अब कहीं कोई कोताही नही बरत रहे हैं। चूंकि पूरा विश्व एवं अपना देश कोरोना वायरस को लेकर काफी भयभीत है, वहीं देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन का एलान किया गया है, ऐसे में कोई भी तबका घर से बाहर नही निकल रहे हँ, और अपने घरों में रह रहे हैं, पुरैना क्षेत्र भी चूंकि आसपास में दो प्लांस हेै, एक बीएसपी तो दूसरा एनएसपीसीएल में तिहाड्ी मजदूरी का कार्य यहां के अधिकांश लोग कार्य करते हैं, इनके सामने रोजी रोटी का भारी संकट है, वहीं दूसरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भाजयुमों कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि पूरे देश में भाजयुमों कार्यकर्ता जरूरतमंद और आवासहीनों तथा जिनके राशनकार्ड नही हैं, और जो लोग बाहर से आये कामकाजी लोग यहां फंस गये हैं, ऐसे हजारों करोड़ों लोगो को भाजयुमों कार्यकर्ता कोरोड़ों की संख्या में भोजन अपने अपने क्षेत्रों में करायेंगे। इसी तारतम्य में भाजयुमों कार्यकर्ता एवं सांसद विजय बघेल के समर्थक बड़ी संख्या में सांसद द्वारा जारी हेल्पलाईन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक भोजन का पैकेट पहुंचाने में रातदिन एक कर दिये हैं।