छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए समाप्त कर रहे जीवीपी पांइट, GVP points ending with hygiene awareness

सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने पर लिया जा रहा अर्थदण्ड
भिलाईनगर / शहर के आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने भिलाई निगम हर संभव प्रयासरत है! अब गली मोहल्लों में गंदगी से निजात पाने जीवीपी पाइंट को समाप्त किया जा रहा है, ताकि लोग वहां कचरा न फेंके और स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई के नारे को साकार कर सके! वहीं सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाते हुए पाए जाने पर उनसे अर्थदण्ड वसूला जा रहा है। निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की प्रतियोगिता में नगर पालिक निगम भिलाई को प्रथम पायदान में लाने स्वच्छता के हर मापदंडों पर कार्य किया जा रहा है! निगम प्रशासन बाजार क्षेत्र व सड़क किनारे खाद्य सामग्री विक्रय करने वालों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने तथा गीला एवं सूखा कचरा को पृथक-पृथक रखने की हिदायत दे रहे है, ताकि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में बेतरतीब गंदगी न फैले। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा वृहद अभियान चलाया जा रहा है। सड़क नालियों की सफाई के साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन भी निर्धारित समय पर किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में शहर के आम नागरिकों की भूमिका महत्वपूर्ण है इनसे लगातार स्वच्छता बनाए रखने अपील की जा रही है! जोन 04 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी महेश पाण्डेय ने बताया कि जिस क्षेत्र में लोग बेतरतीब तरीके से कचरो को फेंक देते थे, उन क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जोन के क्रांति मार्केट आंध्रा स्कूल के सामने वार्ड 33 में वृहद मात्रा में कचरा डंप हो रहा था, आस-पास के रहवासी उस स्थान पर कचरा फेंक रहे थे, कुछ दिन पहले ही कचरा फेंकने वाले जीवीपी पाइंट को समाप्त कर वहां पर साफ सफाई किया गया है तथा वार्ड 34 में देवार बस्ती के राकेश होटल के पास कचरे की समस्या से मुक्ति के लिए स्थल की सफाई कर चूना, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है और कोई कचरा न डाले इसके लिए जीवीपी पॉइंट विलोपन का बोर्ड भी लगाया गया है बावजूद इसके कोई कचरा फेंकता है तो जुर्माना लिया जाएगा। जोन 02 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि वार्ड क्रं. 19 महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के सामने खाली बड़े भूखंड पर लंबे समय से कचरा फेंकने का जीवीपी पाइंट था, इसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को काॅफी परेशानी होती थी, जिसके चलते इसे निगम प्रशासन द्वारा समाप्त किया गया ताकि आस पास कचरा न फैले और स्वच्छता बनी रहे। स्कूल के सामने खाली जमीन पर लोग कचरा फेंक देते थे वहां के खाद्य पदार्थ बेचने वाले ठेले वाले भी कचरा फेंक देते थे जिसके कारण कचरा फैल जाता था, कुछ दिन पूर्व ही निगम के सफाई कर्मचारियों के अमले ने वहां डंप कचरे का उठाव कर सफाई किये और कोई कचरा न फेंके इसलिए बोर्ड भी लगा दिए है। अब कोई कचरा यहां पर फेंकेगा तो अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी! निगम द्वारा बीते वर्षो से निगम आयुक्त श्री रघुवंशी के निर्देश पर जीबीपी पॉइंट विलोपन पर काफी कार्य किए गए! छोटे-छोटे कचरा पॉइंट को समाप्त कर स्थल को स्वच्छ एवं सुंदर रखने का प्रयास किया गया है! ऐसे पॉइंट को समाप्त कर वहां पर बोर्ड लगाए गए हैं! कचरा न फेंके इसलिए आसपास के रहवासियों एवं दुकानदारों को भी अवगत कराया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button