नाली पर कब्जा कर बनाया बाउंड्रीवाल, निगम की टीम ने हटाया, Boundarywal created by capturing the drain, the team of the corporation removed
नाली पर निर्माण से पानी निकासी हो रहा था अवरुद्ध
भिलाईनगर / नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण, अवैध निर्माण तथा बिना कोई अनुमति के निर्माण करने वालों के विरुद्ध निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर सख्त कदम उठाया जा रहा है। अवैध रूप से नाली के उपर दीवार बनाकर बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य को नेहरू नगर जोन कार्यालय के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि की टीम ने ध्वस्त किया। इसी प्रकार कोसानगर में दो व्यक्तियों द्वारा निगम से बिना कोई अनुमति लिये मकान निर्माण किया जा रहा था जिसे बंद कराते हुए सामान को जप्त करने की कार्यवाही की गई। नाली पर किये जाने वाले अतिरिक्त निर्माण की शिकायत मिलने पर कार्यवाही करते हुए दीवार को गिराकर नाली को क्लीयर किया गया। जोन 01 क्षेत्रांतर्गत डेरा बस्ती फरीद नगर के वार्ड 08 में एक व्यक्ति द्वारा घर के बाहर बने नाली को घेरकर, नाली के उपर अवैध रूप से अतिरिक्त दीवार का निर्माण कर लिया था, जिससे घरों से निकलने वाले पानी की निकासी में अवरोध हो रहा था, जिसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने किया था। शिकायत का निराकरण करने टीम मौके पर पहुंची और नाली के ऊपर करीब 5 फीट तक बने हुए बाउंड्रीवाल के दीवार को ध्वस्त किया गया और नाली में निकासी के बहाव के लिए रास्ता क्लीयर किया गया। इसके बाद निगम का अमला कोसानगर पहुंचा जहां दो अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा निगम प्रशासन से बिना कोई अनुमति लिए निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे बंद कराया गया और एक स्थल से सामग्री को जप्त किया गया। कोसानगर वार्ड के सिन्धु बाई पति तुलसी ने बिल्डिंग परमिशन लिए बिना ही जमीन पर मकान का निर्माण कर रहे थे, जिस पर कार्यवाही की गई, इनके पास निर्माण के लिए परमिशन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं होने पर पूर्व दो बार काम बंद कराने नोटिस भी दिया जा चुका है, बावजूद निर्माण कार्य को बंद नहीं किया गया तो आज निगम का अमला पहुंचा और पूरे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए निर्माण संबंधी कुछ सामग्रियों को जप्त किया। इसके अलावा इसी के ठीक सामने ही राजू देवांगन के द्वारा भी बिना कोई परमिशन के निर्माण किए जाने की सूचना मिलने पर उसके यहां भी निर्माण कार्य को बंद कराया गया।