छत्तीसगढ़

बेमौसम बारिश ने रबी फसल को पूर्ण नुकसान ,,यशवंत चन्द्राकर

बेमौसम बारिश ने रबी फसल को पूर्ण नुकसान ,,यशवंत चन्द्राकर

कुंडा

कुण्डा पंडरिया क्षेत्र में सर्वाधिक फसल चना मसूर तिवरा के फसल किसान लेते है और दो दिन के बेमौसम बारिस ने किसानों के फसल को पूर्ण रूप से नुकसान पहुचाया है प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य यशवंत चन्द्राकर ने बताया कि इस तरह के मौसम मे तिवरा धनिया चना मसूर सभी फसलो के जड़ में पानी घुसने के वह पूर्ण तरह से सुख जाता और फफूंद जनित रोग उतपन्न होते है जिससे फसल पूर्ण तरह से 100%बर्बाद हो जाता है क्षेत्र के किसानों के लिये हमेशा लड़ने वाले किसान नेता यशवन चन्द्राकर ने प्रेस के माध्यम से स्थानीय विधायक एवं तहसीलदार एस डी एम कलेक्टर साहब से मांग किया है कि सभी किसानों का ,राजस्व पुस्तिका 6,4 में सर्वे कर सभी किसानों को आपदा प्रबंधन से पैसा दिलाया जाए
और जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया है उसे 100%बीमित फसल का राशि दिया जाए क्योंकि किसानो का फसल पूर्ण तरह से बर्बाद हो गया
पटवारी ग्रामसेवक तहसीलदार बीमा कम्पनी सभी को साशन प्रसासन तुरन्त आदेश करे कि किसानों का सर्वे कर उन्हें जो फसल है उनके अनुसार उनको क्षति पूर्ति दिलाया जाए

Related Articles

Back to top button