एफएसएनएल में दो दिवसीय प्रबंधन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

भिलाई। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के भिलाई कार्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में संस्थान के प्रबंध निदेशक राजीब भट्टाचार्य के मुख्य आतिथ्य एवं शतदल मित्रा, महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा की गरिमामयी उपस्थिति में ‘‘एक प्रभावी संस्थान का निर्माण’’ विषय पर दो दिवसयीय प्रबंधन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से उदगार व्यक्त करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक राजीब भट्टाचार्य ने कहा कि-‘‘ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से कौशल विकास को बल मिलता है। कार्यक्रम निरंतर रूप से चलते रहना चाहिए।’’ सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन पंकज त्यागी ने कहा कि-अधिकारी वर्ग के प्रशिक्षण हेतु इसी कार्य के लिए संगठित एक संस्थान मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट-मुर्शीदाबाद से हमने संपर्क किया, और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया । प्रषिक्षकों ने एफएसएनएल के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक ईपीएस डी.चन्दशेखर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबध्ंाक कार्मिक एवं प्रयरासन पंकज त्यागी ने किया ।