Umang Singhar Statement: ‘युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठ चुकी है सरकार..’! नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर जमकर साधा निधाना

Umang Singhar Statement: भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज सदन में हंगामे की स्थिति बनी हुई है। पक्ष-विपक्ष के सदस्य एक दूसरे पर अरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस कई मामलों में मोहन सरकार को घेरने का काम रही है। तो वहीं विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश हुई। वहीं, इस बजट सत्र में अपनी बात जनता तक पहुंचाने विपक्ष लगातार नए-नए तरीके अपना रही है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी के विधायक हाथों में प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंचे। नेताओं ने सपेरों की तरह सांप रखने की टोकरी हाथ में लेकर प्रदर्शन किया।
Read More: MP Budget Session 2025 Live: मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही जारी! सदन में पेश हुई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, कल होगा बजट पेश
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, ‘सरकार युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठ चुकी है! प्रदेश के लगभग हर सरकारी विभाग में पद रिक्त हैं, मगर फिर भी सरकार नौकरियां न देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क्यों कर रही है? क्या ये सरकार की वादा खिलाफी है या युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश है!’
Read More: Mhow Violence FIR Update: महू हिंसा मामले में अब तक 7 FIR दर्ज, बनाए गए 100 से ज्यादा आरोपी, नाम आए सामने
बता दें कि, कांग्रेस विधायकों ने बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर वादा न निभाने को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि, बीजेपी ने सत्ता में आने के पहले बेरोजगारी दूर करने को लेकर जो वादा किया था, उसे नहीं निभा रही है। सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी हुई है।
युवाओं के रोजगार पर सांप की तरह कुंडली मार कर बैठ चुकी है सरकार!
प्रदेश के लगभग हर सरकारी विभाग में पद रिक्त हैं मगर फिर भी सरकार नौकरियां न देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क्यों कर रही है?
क्या ये सरकार की वादा खिलाफी है या युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश!
.@INCMP… pic.twitter.com/l7hVvJsq86— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 11, 2025
Read More: Rajya Sabha Budget Session : माननीय मंत्री जी.. मोदी सरकार के इस मिनिस्टर को पुकारते रहे राज्यसभा के सभापति, गायब रहने पर खरगे ने कह दी ये बड़ी बात
इधर, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उमंग जीतू पटवारी को डस रहे हैं। पूरी कांग्रेस एक दूसरे को डस रही है। मध्य प्रदेश सरकार और देश सरकार गरीब युवा कल्याण और रोजगार के लिए काम कर रहे हैं। हम लोग किसान, मजदूर, बहन, बेटियों से झूठा वादा नहीं करते और जो वादा करते हैं वह पूरा करते है। जैसे कांग्रेस टूट रही है वैसे ही कल उनका मंच भी टूटा।