पोंड़ी। नेऊरगाँव को हराकर पोंडी पहुचा फाइनल में – सबका संदेश न्यूज़।

सबका संदेश न्यूज़ | कवर्धा,पोंडी। नेऊरगाँव क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 20-20 आईपीएल क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया गया था लगभग दो माह तक चलने वाला यह आयोजन अब निर्णायक समय पर पहुंच चुका है इस आयोजन में कुल आठ टीम ने हिस्सा लिया था सभी टीमो के द्वारा लिंग मैच में 14-14 बार एक दूसरे टीम मुकाबला हुवा जिसमें पोंड़ी इलेवन की टीम ने बारह मैच जीतकर नेट रन रेट पाइंट में सबसे ऊपर रहते हुए सेमीफाइनल मुकाबले पर पहुंचे ग्रुप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पोंडी और नेऊरगाँव के बीच खेला गया जिसमें नेऊरगाँव की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुना लेकिन नेऊरगाँव को पहले बल्लेबाजी करना बहोत गलत साबित हुआ नेऊरगाँव की टीम 9.3 ओवर 64 रन बनाकर पूरा टीम आलआउट हो गया 64 रन को चेस करने उतरी पोंडी टीम के ओपनर बल्लेबाज सुलेमान खान और अनिल साहू ने मजबूत शुरुआत दी और 10.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाकर पांच विकेट से आसान जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना लिया इस मैच में संतोष निषाद ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर मे शोलह रन देकर चार विकेट हासिल किया संतोष निषाद को जबदस्त गेंदबाजी के लिए उन्हें मेनओफ द मैच दिया गया पोंडी टीम के फाइनल मुकाबले में पहुंचने पर ग्राम के युवा वर्ग में काफी खुशी है साथ ही ग्रामवासियों ने फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी