खास खबरनई दिल्ली

मोदी सरकार ने पिछले साल मुस्लिम छात्रों को दी 80% स्‍कॉलरशिप, हिंदुओं को सिर्फ 5 प्रतिशत

सबका संदेश न्यूज़ दिल्ली – साल 2018-19 में केंद्र सरकार की 20 योजनाओं के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप का करीब 80 फीसदी मुस्लिम छात्रों को दिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के अनुसार, मुस्लिम छात्रों के अलावा ईसाई छात्रों को 7.5 फीसदी स्कॉलरशिप मिली, सिख छात्रों को 5 प्रतिशत और हिंदू छात्रों को सिर्फ 4.7 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिली.

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018-19 के सत्र में 1.4 करोड़ से ज्यादा आवेदन मिले थे, जिनमें से 1.08 करोड़ छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई. स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों में 88 लाख मुस्लिम, 8.26 लाख ईसाई, 5.45 लाख सिख और 5.2 लाख हिंदू हैं. वहीं इसके अलावा स्कॉलरशिप पाने वालों में 1.94 लाख (1.8 प्रतिशत) बौद्ध तथा 1.07 लाख (एक प्रतिशत) जैन छात्र भी शामिल हैं.

इस दौरान 14 केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा जारी छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 2018-19 में 2,157 करोड़ रुपए बांटे गए थे. इस दौरान कुल राशि में से 1,032 करोड़ रुपए मुस्लिम छात्रों पर, 183 करोड़ रुपये सिख छात्रों और 128 करोड़ रुपये हिंदू छात्रों पर व्यय किए गए.

कुल स्कॉलरशिप का 77 फीसदी देकर अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय शीर्ष पर रहा है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग भी शीर्ष पांच में रहे.

स्कॉलरशिप पाने वाले शीर्ष पांच राज्यों में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल रहे. इन योजना के तहत जिन राज्यों को सबसे ज्यादा धनराशि मिली, उनमें उत्तर प्रदेश टॉप पर रहा, जिसे 336 करोड़ रुपए मिले. वहीं दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल रहा, जिसे 281 करोड़ रुपए मिले.

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button