एक टैंकर और परिणाम भयंकर, रिहायसी इलाके में खड़ा रहता है मिट्टी तेल से भरा टैंकर

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-एक टैंकर और परिणाम भयंकर, रिहायसी इलाके में खड़ा रहता है मिट्टी तेल से भरा टैंकर। देवेन्द्र गोरले। डोंगरगढ़- धर्मनगरी डोंगरगढ़ के रेलवे स्टेशन से जयस्तम्भ चौक जाने वाले मार्ग पर रिहायसी इलाके में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधीन एक मिट्टी तेल का टैंकर खड़ा रहता है जो ना सिर्फ डाकघर के सामने बल्कि नगर
पालिका, दूरसंचार विभाग के सामने और देना बैंक, जिला सहकारी बैंक के बाजू में खड़ा रहता है। यहाँ पर सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि यह टैंकर ट्रांसफार्मर से महज एक फिट की दूरी पर खड़ा रहता है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। चूंकि यहां पर देना बैंक, जिला सहकारी बैंक व एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र है इसलिए यहाँ पर हमेशा भीड़ का दबाव रहता है ऐसी स्थिति में इतनी बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मिट्टी तेल से भरा टैंकर वो भी ट्रांसफार्मर से चिपक के खड़ा होना कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। हैरानी की बात तो यह है कि जबकि यहाँ पर तीन शासकीय विभागों के कार्यालय हैं उसके बावजूद कोई भी आवाज क्यों नहीं उठाता या फिर उठने वाली आवाज को राजनीति के डंडे से चुप करा दी जाती हैं। खैर छोड़ो देखना यह है कि यह जानकारी सामने आने के बाद अधिकारी इन पर कार्यवाही करने की हिम्मत दिखाते हैं या फिर राजनीति का डंडा इन्हें भी चुप करा देता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100