देश दुनिया

कंस्ट्रक्शन उद्योग से जुड़े 40 हजार मजदूरों के खाते में इतने रुपये देगी केजरीवाल सरकार – lockdown covid19 arvind kejriwal government will give 5000 rupees money to construction laborers account nodrss | delhi-ncr – News in Hindi

कंस्ट्रक्शन उद्योग से जुड़े 40 हजार मजदूरों के खाते में इतने रुपये देगी केजरीवाल सरकार

दिल्ली सरकार ने लगातार दूसरे महीने इन मजदूरों को पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है.

कंस्ट्रक्शन मजदूरों (Construction Laborer) के खाते में अप्रैल महीने में भी 5000 रुपये की राशि डाली गई थीं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने उस समय सोचा था कि लॉकडाउन (Lockdown-2) के खत्म हो जाने के बाद इन लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट जाएगी, लेकिन बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई.

नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कंस्ट्रक्शन मजदूरों (Construction Workers) को इस महीने एक बार फिर से 5000 रुपये देने का ऐलान किया है. पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से निर्माण कार्य में लगे ये मजदूर बेरोजगार हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने लगातार दूसरे महीने इन मजदूरों को पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है. दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगामी 15 मई से ऑनलाइन शुरू की जाएगी. दिल्ली सरकार का दावा है कि इस योजना से करीब 40,000 मजदूरों फायदा होगा. इससे पहले मार्च महीने में लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को पांच हजार रुपये देने का एलान किया था.

40 हजार मजदूरों को फायदा होगा
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कंस्ट्रक्शन मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि ये रुपये उनके काफी काम आएंगे. इससे पहले इन कंस्ट्रक्शन मजदूरों को पिछले महीने भी केजरीवाल सरकार ने 5 हजार रुपये उनके खाते में पहुंचाया था. केजरीवाल सरकार ने दिहाड़ी मजदूर, ऑटो, ई-रिक्शा चालकों के खाते में भी पिछले महीने 5 हजार रुपये दिए थे.

इन कंस्ट्रक्शन मजदूरों को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भी राशि डाली गई थीं. दिल्ली सरकार ने उस समय सोचा था कि लॉकडाउन के खत्म हो जाने के बाद इन लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट जाएगी, लेकिन बढ़ते संक्रमण के बीच लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई.

जरूरतमंदों को पहले से दोगुना राशन भी दे रही है
दिल्ली सरकार जरूरतमंदों को भी पहले से दोगुना और मुफ्त राशन दे भी रही है. समान्य रूप से 5-5 किलो प्रति व्यक्ति दिया जाता है राशन, लेकिन पिछले माह डेढ़ गुना (7.5 किलो) राशन दिए गए हैं. मई महीने में 10 किलो हर व्यक्ति को राशन दिए जा रहे हैं. साथ में जरूरी सामान का एक किट भी दिया जा रहा है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को भुखमरी में नहीं रहने देंगे. अगर कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो पिछले 24 घण्टे में 310 नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 7233 हो गई है. 2129 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. 73 लोग इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: 

Bois Locker Room मामले में बड़ा खुलासा, अश्लील चैट करने वाला लड़का नहीं, लड़की थी, जानें पूरा मामला

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 11, 2020, 4:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button