मुंगेली

नाली निर्माण का काम कई दिनों से पड़ा बन्द प्रशासन,पालिका चुप्पी साधे हुए

नाली निर्माण का काम कई दिनों से पड़ा बन्द प्रशासन,पालिका चुप्पी साधे हुए


मुंगेली :- चौड़ीकरण के नाम से पूरे पूरे गोल बाजार में तोड़फोड़ किया गया दुकान के बने पाटे को तोड़ा गया, किन्तु ज़ब उसे बनवाने कि पारी आई तो प्रशासन एवं पालिका प्रशासन दोनों के होश उड़ने लगे है,, अपने चहेतो को निर्माण ठेका देने के बाद उनसे काम करवाने मे सभी को एड़ी चोटी एक करना पड़ रहा है। जबकि अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जल्द से जल्द बनाने की बात की गई लेकिन आज लगभग 13 दिन हो गए बालानी चौक से गोल बाजार रोड में विजय इलेक्ट्रिकल्स की दुकान तक नाली बनाने के कुछ ही कार्य हुए है, उसके बाद कई दिनों से कार्य बन्द होने से यहां आसपास के व्यापारियों में नगरपालिका के खिलाफ नाराजगी हैं व्यापारी गड़ का कहना है कि कुछ दिन पहले पालिका के इंजीनियर,से लेकर अध्यक्ष तक नाली निर्माण का जायजा लेकर ठेकेदार को जल्द जल्द कार्य पूरा करने का बात कह कर चले गए लेकिन नाली का कार्य चालू नहीं हुआ रोड रखे मटेरियल से आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आज दशहरा के दिन रावण दहन देखने लोगो की काफी भीड़ रहेती है जो कि गोल बाजार मुख्य मार्ग होने कारण इस रोड में दिनभर लोगो की आवाजाही लगी रहती है और आज दशहरे के नाम से काफी भीड़ रहती है जिसमें नाली निर्माण के नाम से खुदी हुई नाली खुला पड़ा हुआ है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना घटित न हो जाए।
गोरतलब हो इससे पूर्व भी नाली को लेकर अध्यक्ष पद कि कुर्सी भाजपा के हाथों से जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button