Last Sawan Somwar: सावन का आखिरी सोमवार आज, महाकाल की भस्म आरती में हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु, लगाए बोल बम के जयकारे

उज्जैन। Last Sawan Somwar: आज सावन का 5वां और आखिरी सोमवार है। ऐसे में सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं विश्व प्रसिध्द उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है। इसी के साथ देशभर में आज सावन के अंतिम सोमवार के साथ रक्षा बंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। ऐसे में आज का दिन कई मायनों में खास है।
बता दें कि इस साल 2024 सावन में 5 सोमवार हैं, जिसमें से 4 सोमवार के व्रत भक्त पूरे कर चुके हैं। लेकिन सावन का पांचवां और आखिरी सोमवार का व्रत रखा जा रहा है और रक्षाबंधन भी हैं तो ऐसे में कई शुभ योग बनने से आज का दिन बेहद खास है। वहीं आज महाकाल मंदिर के आंगन में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। बाबा महाकाल को भस्म आरती के बाद वैदिक राखी अर्पित की गई। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल हुए। जहां भक्तों ने बोल बम, जय महाकाल के जयकारे लगाए।
#WATCH उज्जैन (मध्य प्रदेश): सावन माह के 5वें सोमवार के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। pic.twitter.com/SSjHKAk6eR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp