छत्तीसगढ़

आपसी विवाद को लेकर घर घुसकर मारपीट अपराध कायम

अजय शर्मा ब्यूरो चीफ सब का संदेश जांजगीर
जांजगीर आपसी विवाद को लेकर ग्रामीण के घर घुसकर तोड़फोड़ कर मारपीट करने वाले दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बलवा कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार फगूराम चौकी अंतर्गत ग्राम भाटा निवासी जगदीश प्रसाद चौहान पिता मंगलू राम चौहान के दो बेटे व एक बेटी है गांव में वह अपने छोटे बेटे प्रकाश के साथ रहता है उसके पड़ोस का मनीराम सीदार लड़के प्रकाश पर अपनी पुत्री को भगाकर ले जाने की शंका कर रहा था इसी बात को लेकर गांव के मनीराम सिदार कृष्णा सिद्धार दिनेश सीडार अनिल राजेश साधु सिदार सहित दर्जन भर लोग लाठी लेकर जगदीश के घर के पास पहुंचे और प्रकाश को घर से बाहर निकलने की बात कहने लगे कुछ देर बाद साधु राम एवं कृष्णा गाली गलौज करते हुए उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और अंदर रखे सामानों की तोड़फोड़ की घटना से क्षुब्ध होकर ग्रामीण ने इसकी शिकायत थाना पहुंचकर पुलिस से दी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी मनीराम सिदार कृष्णा दिनेश अनिल राजेश साधु सिदार सहित दर्जन भर लोगों के खिलाफ अपराध कायम किया गया और विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Back to top button