विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बढने लगी है चुनावी सरगर्मिया
वैशाली नगर विस से चुनाव लडने इन्द्रीत सिंह, दीपक दुबे,रज्जन अकील, आर एस शर्मा, प्रवीण गोस्वामी ने दिया अपना आवेदन,

भिलाई । जैसे जैसे आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है, वैसे वैसे राजनितिक सरगर्मियां बढती दिखाई दे रही है । अब कांग्रेस प्रत्याशी बनने दावेदारों का खुलकर सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है । दुर्ग जिले की वैशाली नगर विधानसभा से जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके दीपक दुबे ने टिकट की दावेदारी पेश कर दी है । उन्होंने कोसानाला-सुपेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को अपना बायोडाटा दिया है । वैशाली नगर से रज्जन अकील खान, आर एस शर्मा और प्रवीण गोस्वामी ने भी दावेदारी पेश की है । जबकि अहिवारा विधानसभा में अब तक दो ही आवेदन आए हैं, जो कि भेड़सर निवासी पति और पत्नी के हैं । कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट चाहने वालों के लिए 17 अगस्त से ब्लॉक अध्यक्षों के पास निर्धारित फार्मेट में आवेदन लेना शुरू कर दिया है । ब्लॉक अध्यक्षों के पास 22 अगस्त तक टिकट के लिए आवेदन किया जा सकता है । इसी प्रक्रिया में वैशाली नगर विधानसभा से आज दोपहर तक 4 नेताओं की दावेदारी सामने आ गई है । इसमें चर्चित नाम दुर्ग निवासी दीपक दुबे का है । श्री दुबे 90 के दशक में अविभाजित दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके बाद जिला व प्रदेश कांग्रेस संगठन में भी इन्होंने दायित्व का निर्वहन किया है।
वैशाली नगर से अल्पसंख्यक नेता रज्जन अकील खान, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आर एस शर्मा और प्रवीण गोस्वामी ने कोसानाला सुपेला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप को अपने बायोडाटा दिए हैं । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप ने बताया कि वे शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर के कार्यालय में बैठकर दावेदारों से आवेदन प्राप्त कर रहे हैं । 22 अगस्त तक अवसर होने से आने वाले एक दो दिन में दावेदारों की संख्या बढऩे की संभावना है। वैशाली नगर विधानसभा में केम्प ब्लॉक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा के पास भी दावेदार अपना आवेदन जमा कर सकते हैं ।
इधर अहिवारा विधानसभा से आज दोपहर तक दो ही आवेदन भिलाई -चरोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया को प्राप्त हुआ है । भेड़सर निवासी जय डहरिया और किरण डहरिया ने कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी पेश की है । अहिवारा से वर्तमान में मंत्री गुरु रुद्र कुमार कांग्रेस से विधायक हैं । इसके अलावा भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसरे का नाम भी इस बार कांग्रेस पार्टी से चर्चे में है। लेकिन गुरु रुद्र कुमार और महापौर निर्मल कोसरे ने अभी तक पार्टी गाइडलाइन के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को अपने बायोडाटा नहीं सौंपे हैं।