चन्द्र भरत भूषण राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयनित हुए

खबर संजय सोंनी
रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय के छात्र चंद्र भरत भूषण सिंह राजपूत. पिता कोमल सिंह राजपूत का चयन NIC राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए किया गया है भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय( राष्ट्रीय सेवा योजना ) क्षेत्रीय निदेशालय गुरु घासीदास द्वारा सात दिवसीय( राष्ट्रीय एकता शिविर ) का आयोजन दिनांक 18 मार्च से 24 मार्च तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (केंदीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय मे हो रहा है कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर देवलाल उइके ने जानकारी देते हुए बताया की राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से 4 छात्र. और 4 छात्रा का चयन हुआ।. जिसमे रतनपुर के शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर से चंद्र भरत भूषण सिंह राजपूत।.
Govt. कॉलेज पाली से प्रिया जयसवाल. Govt. J. P वर्मा & आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज बिलासपुर. से श्वेता बंजारे. बी. टी. आई बिलासपुर से सरोज मरकाम. मदन लाल शुक्ला शासकीय कॉलेज से कुमारी. वंदना . Govt. ई. राघवेंद्र राव विज्ञान कॉलेज बिलासपुर से श्रुति साहू और UTD अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से अखिल शर्मा सम्मिलित होंगे. यह सभी स्वयं सेवक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम। कर्मा. पंथी. सुआ आदि के मध्यम से दूसरे राज्य से आने वाले स्वयं सेवकों को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक कला का परिचय करायेंगे राष्ट्रीय स्तर की इस शिविर में स्वयं सेवकों का चयनित होने पर राज्य NSS अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी. कार्यक्रम समन्वक अधिकारी. मनोज सिन्हा. जिला संगठन अधिकारी संजय तिवारी एवं शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के प्राचार्य डॉ. अशोक लहरे ने सभी स्वयं सेवको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है,