छत्तीसगढ़

डोंगरगढ जनपद पंचायत में संपन्न हुआ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पदभार ग्रहण समारोह, कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता- नवाज खान

डोंगरगढ जनपद पंचायत में संपन्न हुआ नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पदभार ग्रहण समारोह, कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता- नवाज खान

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ- 18 फरवरी मंगलवार को डोंगरगढ जनपद पंचायत के सभाकक्ष में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उक्त समारोह ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान के मुख्य

 

आतिथ्य में किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथियों का पुष्पमाला एवं तिलक लगाकर स्वागत कर किया गया तत्पश्चात जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कचलाम ने नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह व उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा को भारत की एकता और अखंडता को बनाये रखने की शपथ दिलाई।

 

कोई भी पद छोटा नहीं होता-नवाज खान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नवाज खान ने कहा कि कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता एक समय था जब मैं भी जनपद पंचायत के पद को छोटा समझता था लेकिन जब मैंने स्वंम इसी जनपद में सदस्य का चुनाव लड़ा और जनता के आशीर्वाद से जनपद सदस्य भी चुना गया और उसके बाद मैंने जाना कि जनपद पंचायत वह स्थान है जहां पर एक बड़े परिवार को चलाने का अनुभव मिला। उन्होंने पूर्व जनपद अध्यक्ष स्व. पुष्पा साहू को श्रंद्धाजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री खान ने कहा कि बहुत जल्द पेयजल की समस्या सामने आयेगी इसलिए ट्यूबवेल के माध्यम से तालाब को भरने का कार्य अभी से प्रारंभ कर दे। समारोह को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, ग्रामीण अध्यक्ष कमलेश वर्मा, नवनिर्वाचित अध्यक्ष भावेश सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा सहित अन्य ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष रूपाबाई डड़सेना, शिशुपाल भारती, एल्डरमैन संजय श्रीवास्तव, राजेन्द्र गरेवाल, अनिल गायकवाड़, मंगलीन बाई चौधरी, जितेन्द्र सिंह भाटिया, नरेश करसे सहित सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य एवं पूर्व जनपद सदस्य व सरपंच उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button