सर्विसेस संगठन के कर्मचारी कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित, Employees of Services Organization honored with Karma Shiromani Award

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्विसेस संगठन विभागों में, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सर्विसेस सभागार में श्ािरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत माह अप्रेल, मई एवं जून-2021 में उत्कृष्ट व अनुकरणीय कार्य संपादित करने वाले विभाग के कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सर्विसेस, एस एन आबिदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर ईएमडी विभाग के मुख्य महाप्रबंधक, वी के श्रीवास्तव, चीफ फायर ऑफिसर बी के महापात्रा, महाप्रबंधक आरएमडी,पी आर भल्ला, महाप्रबंधक एमआरडी, ज्ञानेष झा, प्रबंधक कार्मिक एम वी वी प्रसाद सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस), श्री एस एन आबिदी ने माह अप्रैल-2021, मई-2021 एवं जून-2021 के लिए क्रमष: ईएमडी के चार्जमेन-सह-मास्टर टेक्नीषियनदेवेन्द्र कुमार घनघोरकर, फायर ब्रिगेड के लीडिंग फायरमेन सतीष कुमार जोगी, एमआरडी के चार्जमेन-सह-सिनियर ऑपरेटिव, जगदीष कुमार जंघेल को विभाग में बेहतरीन कार्य निष्पादन के लिए कर्म षिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके तहत उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं उनकी धर्मपत्नी के लिए भी प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।