कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में आए 3390 नए केस, 103 लोगों की मौत-3390 new cases of coronavirus in india 103 dead | nation – News in Hindi


लगातार बढञ रहे हैं मौत के आंकड़ें
अब कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56342 हो गई है. जबकि इस खतरनाक वायरस से भारत में अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है.
लगातार बढ़ रहे हैं मामले
चार-पांच मई को 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के 3,875 केस आए और इस दौरान 194 लोगों की मौत हुई. ये एक दिन में भारत में सबसे ज्यादा केस और सबसे अधिक मौत का आंकड़ा था. 26 से 30 अप्रैल के बीच कोरोना वायरस के केस 24.08% की रफ्तार से बढ़े. जबकि, एक से पांच मई के बीच ये रफ्तार 34.07% रही. इससे भी चिंताजनक बात यह रही कि इस दौरान मरने वालों की संख्या 28% से 38% पहुंच गई.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 9:01 AM IST