नगर पालिका क्षेत्र के तालाबों को सवारने का कार्य एसीसी के माध्यम से सुभारम्भ

जामुल – नगर पालिका क्षेत्र जामुल में तालाबों को सवांरने एवं संरक्षित रखने कार्य प्रारम्भ हो गया है आज नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने विधीवत पूजन कार्य करके तालाब सफाई का कार्य प्रारंभ करवाया । वार्ड क्र. 13 मसुरिया तालाब को एसीसी के सौजन्य से सफाई करवाया जा रहा है । आज चैन माउन्टेन एवं जेसीबी को सुखे तालाब में उतारकर सफाई कार्य प्रारंभ किया गया। नपा अध्यक्ष श्रीमति चन्द्राकर ने बताया कि यह तालाब निस्तारी तालाब है । आम जनता की मांग थी कि तालाब के पानी को बाहर निकालकर अन्दर में जमी लद्दी की सफाई किया जाये । जनभावना के अनुरूप इस कार्य को किया जा रहा है ताकि लोगों को निस्तारी हेतु साफ पानी उपलब्ध हो । यह कार्य हम एसीसी के माध्यम से करवा रहे हैं । आगे भी अन्य तालाबों को समय अनुसार सवारा जायेगा । इस अवसर पर वार्ड पार्षद कविता विश्वाल जल कार्य सभापति रामकुमारी साहू गुल्ली साहू सहायक अभियंता डी.के. नेताम राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एसीसी सीएसआर के अधिकारी कर्मचारीगण एवं वार्डवासी उपस्थित थे ।