छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ का निरीक्षण Collector inspected the community health center Nawagarh

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ का निरीक्षण

बेमेतरा 14 जून 2021-कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने आज सोमवार को जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने ओ.पी.डी., वार्डाें का मुआयना, सफाई व्यवस्था, आॅक्सीजन युक्त बिस्तर एवं मरीजों को उपलब्ध होने वाली भोजन व्यवस्था, चिकित्सा स्टाॅफ की उपस्थिति आदि के संबंध मे जानकारी ली। जिलाधीश ने किफायती दर पर संचालित दवाई दुकान जनऔषधि केन्द्र का भी मुआयना किया। इसके अलावा कलेक्टर ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध मे जानकारी ली।
कलेक्टर श्री भोसकर ने आम नागरिकों से बेहिचक टीकाकरण की अपील करते हुए कहा कि शासन के निर्देश पर लोगों का निःशुल्क टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों मे लगाया जा रहा है। आम नागरिक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रथम एवं द्वितीय खुराक का टीका अवश्य रुप से लगवाएं। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, तहसीलदार कुमारी रेणुका रात्रे एवं ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष वर्मा सहित चिकित्सा स्टाॅफ उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button