शादी के लिए घर पहुंची युवती तो प्रेमी के बड़े भाई ने हत्या कर जला दिया

अंबिकापुर/ जांजगीर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- .पढ़ाई के बाद पिछले 10 सालों से प्रेमी के साथ रह रही अंबिकापुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलफिली की सुनीता कुशवाहा की नवागढ़ में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात प्रेमी के बड़े भाई ने अपने ही घर के सामने हत्या कर दी। नवागढ़ निवासी आरोपी अनवर खान ने पत्थर से पहले युवती के सिर को कुचला फिर पेट्रोल डालकर उसके शरीर में आग लगा दी।
पुलिस के अनुसार सुनीता कुशवाहा बिलासपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी, उसी दौरान नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड नंबर 2 निवासी युवक जमीन खान पिता शब्बीर खान से उसका परिचय हुआ। दोनों एक साथ पढ़ते थे। दोनों में मोहब्बत हो गई। नवागढ़ थाना के एसआई आरके सिंह के अनुसार करीब 7-8 साल पहले से दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई तो उसके प्रेमी जमीर ने झांसा देकर उसका अबॉर्शन करा दिया। इसके बाद वह युवती से छुटकारा पाने की कोशिश करने लगा।करीब सवा साल पहले युवक जमीर ने आमगांव में अपने समाज की युवती से शादी कर ली और अपने ससुराल में ही रहने लगा।
युवती की हरकत से थे परेशान, ऐसे दिया घटना को अंजाम
एएसआई आरके सिंह के अनुसार देर रात करीब 2 बजे जमीर का भाई अनवर खान गांव में कबड्डी देखकर घर लौटा। युवती घर के सामने बैठी थी, वह घर के दरवाजे को मार रही थी। इसी बीच अनवर से उसकी बहस हो गई। अनवर सहित घर वाले युवती की हरकत से परेशान थे। आवेश में आकर युवती के सिर में अनवर ने पत्थर से वार कर दिया। इसके बाद उसका गला दबा दिया, इतने पर भी नहीं माना और घर से पेट्रोल लाकर युवती के ऊपर डालकर आग लगा दी, जिससे युवती की मौत हो गई।
रविवार को आई और हो गई हत्या
रविवार को भी शाम को युवती नवागढ़ आई थी। वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी, जबकि उसे यह भी पता था कि उसके प्रेमी ने शादी कर ली है तथा उसकी एक बेटी भी है। फिर भी वह आती थी। रविवार को भी वह रात में अपने प्रेमी के घर के सामने बैठी थी, वह पत्थर से घर के दरवाजे को मार रही थी।
तब युवती की शिकायत पर जमीर के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला
युवक द्वारा शादी से इनकार करने पर युवती सुनीता ने नवागढ़ थाना में युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी। युवक को इस मामले में जेल जाना पड़ा। मामला चला तो युवक के पिता शब्बीर ने युवती को फिर विश्वास में ले लिया और बहु बनाने का झांसा देकर उससे राजीनामा करा लिया। युवती के राजीनामा के बाद युवक दुष्कर्म के आरोप से दोष मुक्त हो गया, फिर भी युवती से शादी नहीं की। युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली।
इसलिए आती थी युवती क्योंकि युवक के पिता ने किया था वादा
युवती बार बार नवागढ़ आती थी इसलिए उसकी नगर के लोगों से पहचान भी हो गई थी। लोगों ने बताया कि उसे पता था कि उसके प्रेमी ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है, फिर भी वह अक्सर नगर आती थी क्योंकि युवक के पिता ने वादा किया था बहु बनाने का इसलिए वह दबाव बनाने के लिए आती थी।
युवती ने डेढ़ साल से परिजनों से बात भी नहीं की
युवती के घरवालों के अनुसार सुनीता करीब 10 साल पहले पढ़ाई के लिए बिलासपुर गई थी। इसके बाद से वह वापस सिलफिली नहीं लौटी। पढ़ाई करने के बाद वहीं पर प्राइवेट नौकरी करने लगी। इसी दौरान जमीर से उसका संबंध हुआ। वह फोन में बीच-बीच में बात करती थी और परिजनों को यह बताती थी कि वह ठीक से है लेकिन कभी घर नहीं आई। करीब डेढ़ साल से उसने घर वालों से बात भी नहीं की। घर वाले बीच में कभी फोन करते तो वह फोन उठाती भी नहीं थी। इससे घर वालों ने भी उसे फोन करना बंद कर दिया था।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100